Begin typing your search...

वो किसी और के साथ... लिपस्टिक से दीवार पर मैसेज लिख लिव-इन पार्टनर और उसकी मासूम बेटी को उतारा मौत के घाट

मध्य प्रदेश के विदिशा जिले के गंजबासौदा में एक युवक ने अपनी लिव-इन पार्टनर और उसकी 3 साल की बेटी की गला घोंटकर हत्या कर दी. घटना सोमवार रात एक किराए के घर में हुई, जहां दीवार पर लिपस्टिक से लिखा संदेश मिला- वो किसी और के साथ भागना चाहती थी. आरोपी अनुज विश्वकर्मा फरार है, जबकि बड़ी बेटी तानू सुरक्षित है और उससे पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश जारी है.

वो किसी और के साथ... लिपस्टिक से दीवार पर मैसेज लिख लिव-इन पार्टनर और उसकी मासूम बेटी को उतारा मौत के घाट
X
( Image Source:  AI )

Vidisha Double Murder case: मध्य प्रदेश के विदिशा जिले के गंजबासौदा क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. यहां सोमवार देर रात एक व्यक्ति ने कथित तौर पर अपनी लिव-इन पार्टनर और उसकी तीन साल की बेटी की गला घोंटकर हत्या कर दी. यह घटना मानसापूर्ण हनुमान मंदिर गली स्थित एक किराए के मकान में हुई. आरोपी की पहचान अनुज विश्वकर्मा के रूप में हुई है, जो फिलहाल फरार है.

पुलिस को मौके पर एक सनसनीखेज संदेश दीवार पर लाल लिपस्टिक से लिखा मिला- वो किसी और के साथ भागना चाहती थी. यह कथित रूप से हत्यारे के मनोभाव को दर्शाता है और घटना के पीछे की मंशा का संकेत देता है.

पेशे से ड्राइवर है अनुज

अनुज, जो पेशे से ड्राइवर है, पिछले दो महीनों से रामसखी कुशवाहा और उसकी दो बेटियों, मानवी (3) और तनु (7) के साथ लिव-इन में रह रहा था. सोमवार रात दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था. अगले दिन सुबह मकान मालिक को कमरे के अंदर रामसखी और मासूम मानवी के शव मिले, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई.

गला घोंटकर हत्या की आशंका

जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो तनु जीवित मिली और उससे पूछताछ की जा रही है. प्रारंभिक जांच में गला घोंटकर हत्या की आशंका जताई गई है.

'दोनों पति -पत्नी बनकर रह रहे थे'

जानकारी के अनुसार अनुज और रामसखी पति-पत्नी बनकर घर किराए पर ले रहे थे. मकान मालिक के अनुसार, अनुज ने खुद को महू गांव का निवासी और बस ड्राइवर बताया था. उसने यह भी कहा था कि उसकी तीन बेटियां हैं, जिनमें से दो उसके साथ रह रही थीं.

आरोपी के गिरफ्तार होने के बाद पता चलेगी हत्या की असली वजह

रामसखी के पिता ने बताया कि उसने अपने दूसरे पति को घरेलू हिंसा के चलते छोड़ दिया था. पुलिस का कहना है कि हत्या की असली वजह आरोपी की गिरफ्तारी के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश जारी है.

MP newscrime
अगला लेख