रंग लाई MP की लीला साहू और छात्रा की मेहनत, अब गांव में बनने लगी सड़क; VIDEO शेयर कर उठाई थी आवाज
Rewa Viral News: रीवा जिले के महिदल गांव निवासी वैष्णवी मिश्रा ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें छोटे-छोटे बच्चे कीचड़ और नालों को पार करते हुए नजर आ रहे हैं. त्योंथर विधायक सिद्धार्थ तिवारी और कलेक्टर प्रतिभा पटेल ने वैष्णवी की मांग पर उसके गांव में सड़का निर्माण का काम शुरू करवा दिया है.
Rewa Viral News: सोशल मीडिया के जमाने में अपनी समस्याओं को सरकार तक पहुंचाने के लिए अब पत्र नहीं लिखे जाते. जनता फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और एक्स प्लेटफॉर्म पर अपनी बात कह रही है. मध्य प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से ऐसा ही हो रहा है. हाल ही सीधी जिले की इंफ्लुएंसर लीला साहूं ने गर्भवती महिलाओं के हित के लिए एक वीडियो बनाकर सड़क बनाने की मांग की.
लीला साहू के आवाज उठाने के बाद, अब उनके गांव में सड़क निर्माण का शुरू हो गया है. उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर इसकी फोटो दिखाई. अब एमपी के रीवा में भी ऐसा ही कुछ हुआ. यहां अमाव गांव की छात्रा वैष्णवी मिश्रा ने अपनी समस्या सरकार को बताई.
छात्रा ने शेयर किया वीडियो
रीवा जिले के महिदल गांव निवासी वैष्णवी मिश्रा ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें छोटे-छोटे बच्चे कीचड़ और नालों को पार करते हुए नजर आ रहे हैं. उन्हें रोज इस रास्ते से होते हुए ही स्कूल जाना पड़ता है. छात्रा ने वीडियो में त्योंथर विधायक और रीवा कलेक्टर से सड़क बनवाने की मांग की थी.
बच्ची का वीडियो वायरल होने के बाद सरकार ने उसकी बात सुनी. वैष्णवी मिश्रा ने दूसरा वीडियो शेयर किया, जिसमें उसने बताया कि जल्द सड़क बन जाएगी. उसने विधायक सिद्धार्थ तिवारी को धन्यवाद भी कहा कि तुरंत अधिकारियों को बुलाकर सड़क निर्माण का निर्देश दिया.
रीवा में भी बनी रही सड़क
त्योंथर विधायक सिद्धार्थ तिवारी और कलेक्टर प्रतिभा पटेल ने वैष्णवी की मांग पर उसके गांव में सड़का निर्माण का काम शुरू करवा दिया है. अब गांव के बच्चों को स्कूल जाने में परेशानी नहीं होगी. बता दें कि राज्य के कई गांव का हाल बेहाल है. बारिश के बाद जगह-जगह पानी भर जाता है, जिससे आवागमन पर असर देखने को मिलता है. इसलिए सोशल मीडिया की मदद से जनता अपनी आवाज सरकार तक पहुंचा रहे हैं.
पूर्व मंत्री ने जनता से की अपील
एमपी के पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल ने जनता से अपील की है कि वे अपने क्षेत्र के हालात यानी टूटी सड़कें, टूटे भवन की तस्वीरें #vikaskahahai हैशटैग के साथ शेयर करें. क्योंकि प्रशासन सोया हुआ है. अगर उन्हें जगना है और उन्हें उनकी जिम्मेदारी से अवगत कराना है तो ऐसा ही करना पड़ेगा.





