कोई कांग्रेसी आए तो बहनें चप्पल तैयार रखना... लाडली बहना योजना लेकर कांग्रेस पर जमकर बरसे CM मोहन यादव, जानें और क्या कहा?
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अशोक नगर में कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए लाड़ली बहना योजना को लेकर लगाए गए आरोपों को निराधार बताया. उन्होंने कहा कि कांग्रेसियों का दावा है कि यह पैसा शराब पर खर्च होता है, जबकि यह राशि परिवार की जरूरतों के लिए इस्तेमाल की जा रही है. सीएम ने तंज कसते हुए कहा कि बहनें चप्पल तैयार रखें और कांग्रेसियों से कहें कि आकर खुद सूंघकर देख लें.

MP CM Mohan Yadav targets Congress: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शनिवार को अशोक नगर जिले के रूसल्ला गांव में 'लाडली बहना योजना' को लेकर कांग्रेस पर तीखा हमला किया. सीएम ने कहा कि कांग्रेस नेता आरोप लगाते हैं कि सरकार से मिलने वाला आर्थिक अनुदान (लाडली बहना योजना के तहत दिए जाने वाला पैसा) दारू वगैरह पर खर्च हो जाता है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा- चप्पल तैयार रखें, कोई कांग्रेस वाला आए तो कह देना कि अब बता तू सूंघकर देख.
मोहन यादव ने दावा किया कि विरोधी दलों को शर्म भी नहीं आती जब वो इस तरह के आरोप लगाते हैं. उन्होंने जोर दिया कि लाडली बहना योजना के अंतर्गत दी गई राशि परिवार और घरेलू ज़रूरतों के लिए उपयोग हो रही है, शराब जैसे गैर-उपयोगी खर्चों के लिए नहीं. उन्होंने ‘चप्पल तैयार रखना’ जैसा तंज भरा सुझाव जनता के बीच मज़ाकिया अंदाज़ में दिया, ताकि कांग्रेसियों के झूठे आरोपों पर सवाल खड़ा हो सके.
'अब कृष्ण मंदिर की बारी है'
उसी कार्यक्रम में सीएम मोहन यादव ने पूर्व सांसद स्वर्गीय रघुवीर सिंह यादव की छठवीं पुण्यतिथि पर उनकी प्रतिमा का अनावरण भी किया. पूजा-अर्चना के बाद उन्होंने गांव में जनता को संबोधित करते हुए कहा कि राम मंदिर निर्माण नरेंद्र मोदी की अगुवाई में पूरा हुआ है, अब कृष्ण मंदिर की बारी है.
मुख्यमंत्री ने तीन तलाक खत्म होने की उपलब्धि को दोहराया. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने तीन-तलाक मुद्दा हल किया, कांग्रेस वक्त पर कार्रवाई नहीं कर पाई.