MP में महिलाओं को मिली सौगात! लाडली बहना योजना से ऐसे होगा डबल बेनिफिट
MP Budget 2025: मध्य प्रदेश के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने बुधवार को 2025-26 के लिए बजट जारी किया. इसमें महिलाओं के लिए बहुत से एलान किए गए हैं. सरकार ने लाडली बहना योजना को अटल पेंशन योजना से जोड़ने की घोषणा की है. इससे लाभार्थियों को डबल फायदा होने वाला है. उम्मीदवार को केंद्र सरकार की पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना व सीएम जीवन सुरक्षा योजना का भी लाभ प्राप्त होगा.

MP Ladli Behna Yojana: मध्य प्रदेश के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने बुधवार को राज्य का बजट पेश किया. इसमें 2025-26 के लिए 4,21,032 करोड़ रुपये का बजट जारी किया गया है. बजट में हर वर्ग के लोगों के लिए बड़ी घोषणाएं की गई हैं, जिससे उन्हें अलग-अलग तरह से आर्थिक सहायता प्रदान की जा सके. विशेषकर महिलाओं के लिए बड़े एलान किए हैं.
मध्य प्रदेश सरकार ने बजट में टैक्स को लेकर कोई नई घोषणा नहीं की. साथ ही 3 लाख नौकरियां देने का वादा किया है. सरकार ने लाडली बहन योजना के लिए बजट में नई व्यवस्था की है. हालांकि सरकार की ओर से मिलने वाली राशि में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
लाडली बहन योजना को लेकर एलान
एमपी बजट में लाडली बहन योजना को अटल पेंशन योजना से जोड़ने की घोषणा की गई है. इससे लाभार्थियों को पेंशन का लाभ भी मिलेगा, जिससे भविष्य में आर्थिक रूप से मजबूत होने में मदद मिलेगी. इस संबंध में डिप्टी सीएम और वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने बताया कि लाडली बहना के उम्मीदवार को केंद्र सरकार की पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना व सीएम जीवन सुरक्षा योजना का भी लाभ प्राप्त होगा.
महिलाओं के हित के लिए काम
वित्त मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार महिलाओं के उनके अधिकार दिलाने का काम कर रही है. हमने महिलाओं के कल्याण के लिए कई कार्यक्रम लागू कर रही हैं. जनता का जीवन खुशियों से भरा रहे और उन्हें हर तरह ही सुविधा प्रदान हो इसी पर काम किया जा रहा है.
क्या है लाडली बहन योजना?
मध्य प्रदेश सरकार ने साल 2023 में लाडली बहन योजना की शुरुआत की थी. इसके तहत महिलाओं को हर महीने एक फिस्क्ड अमाउंट दिया जाता है. यह पैसे उनके अकाउंट में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के जरिए भेजे जाते हैं. जिससे पैसे जितना है उन्हें डायरेक्ट मिले.
योजना से सितंबर 2023 से 1.27 करोड़ आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को इसका लाभ मिल रहा है. हर महीने उन्हें 1250 रुपये दिए जाते हैं. हालांकि भाजपा सरकार ने इस योजना की राशि को 2028 तक 3000 रुपये करने का वादा किया था. बता दें कि जिनके परिवार की वार्षिक कमाई 2.50 लाख से कम परिवार को कोई भी सदस्य टैक्सपेयर न हो वही इस योजना का लाभ उठा सकते हैं.