Begin typing your search...

'वेद नहीं पढ़ोगो तो बेटे बनेंगे जावेद और नावेद', धीरेंद्र शास्त्री के बयान पर बवाल, हिंदुओं से की ये अपील

बागेश्वर धाम बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का क बार फिर अपने कथित बयान को लेकर सुर्खियों में है. इस बार उन्होंने कहा कि कि वेद नहीं पढ़ोगे तो बेटे जावेद और नावेद बनेंगे. उनका यह बयान सोशल मीडिया पर विवाद का कारण बन गया है. उनके इस बयान पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी देने लगे हैं.

वेद नहीं पढ़ोगो तो बेटे बनेंगे जावेद और नावेद, धीरेंद्र शास्त्री के बयान पर बवाल, हिंदुओं से की ये अपील
X
( Image Source:  ani )

मध्य प्रदेश के बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री एक बार फिर अपने कथित बयान को लेकर विवादों में घिरते नजर आ रहे हैं. उन्होंने एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि उन्होंने इस बार वेदों और संस्कृति को लेकर ऐसी टिप्पणी की, जिस पर कई लोगों ने आपत्तिजनक और विवादित करार दिया है. सोशल मीडिया पर उनके बयान का वीडियो व क्लिप तेजी से वायरल हो रहा है, जिसके बाद राजनीतिक दलों, सामाजिक संगठनों और आम यूजर्स की ओर से कड़ी प्रतिक्रिया सामने आने लगी हैं. समर्थक इसे धार्मिक संदर्भ में कही गई बात बता रहे हैं. वहीं आलोचकों का कहना है कि ऐसे बयान समाज में वैमनस्य फैलाते हैं. यह पहला मौका नहीं है जब धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का कोई बयान विवाद का विषय बना हो.

दुर्ग के भिलाई में आयोजित हनुमंत कथा के अंतिम दिन एक कार्यक्रम के दौरान धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कई विषयों पर चर्चा की. उन्होंने मंच से कहा कि यदि वेदों और सनातन परंपरा को नहीं अपनाया गया तो आने वाली पीढ़ियों पर इसका असर पड़ेगा. इसी संदर्भ में उन्होंने आगे कहा कि, “वेद नहीं पढ़ोगे तो बेटे जावेद और नावेद बनेंगे.”

उनका यह बयान सामने आते ही सोशल मीडिया पर तीखी बहस छिड़ गई. आलोचकों ने इसे धार्मिक पहचान के आधार पर समाज को बांटने वाला और संवेदनशील टिप्पणी बताया. जबकि समर्थकों का तर्क है कि यह कथन सांस्कृतिक चेतना जगाने के उद्देश्य से कहा गया था, न कि किसी समुदाय को निशाना बनाने के लिए. फिलहाल, इस बयान पर राजनीतिक प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं और एक बार फिर सार्वजनिक मंचों पर धार्मिक नेताओं की भाषा और जिम्मेदारी को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं.

इसके आगे धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि हमारा दरबार लगाना कुछ लोगों को अंधविश्वास लगता है, लेकिन चादर चढ़ाना और कैंडल जलाना विश्वास माना जाता है. उन्होंने भूपेश बघेल द्वारा उठाए गए मामले को लेकर भी बातचीत की.

असली गुनहगार लाने वाला

उन्होंने सरकारी विमान से छत्तीसगढ़ आने को लेकर बढ़े विवाद को लेकर भी जवाब दिया. उन्होंने एक मंत्री की तरफ इशारा किया और कहा कि ये हमे लेकर आए हैं. बहुत लोग सवाल उठा रहे हैं, लेकिन सच्चाई ये है कि असली गुनहगार लाने वाला है, हम तो आने वाले हैं. लोग कहते हैं कि बाबा हवाई जहाज से आया, उस गाड़ी से आया. अरे बाबा भी आदमी है, देश का ही है, कोई विदेशी थोड़े ही है. देश को लूटने वाले घूम सकते हैं. लेकिन सनातन जगाने वाला, कैंसर अस्पताल बनाने वाला, बेटियों की शादी कराने वाला और नशा छुड़ाने वाला आदमी हवाई जहाज पर चढ़ने का क्या इस देश में अधिकार नहीं है.

अमीर हिंदुओं से की गांव गोद लेने की अपील

बागेश्वर धाम के बाबा ये भी कहा कि अमीर हिंदुओं को एक गांव गोद ले लेना चाहिए. जिससे शिक्षा और स्वास्थ्य की व्यवस्था उस गांव में हो. उन्होंने कहा कि भोले-भाले हिंदुओं को लालच देकर और ढोंग करके कुछ लोग उनका धर्म बदल रहे हैं. अगर किसी को दूसरे धर्म के लोग अच्छे लगते हैं तो वे वहां जाकर बसें, हमें देश में परेशान न करें.

भूपेश बघेल ने क्या कहा था?

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के तरह-तरह के बयानों पर प्रतिक्रिया देते हुए दिसंबर 2025 में छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा था, 'जब धीरेन्द्र शास्त्री का जन्म नहीं हुआ था तब से हम हनुमान चालीसा, बजरंग बाण पढ़ रहे हैं. वो हमें सिखाएंगे सनातन धर्म क्या है? मेरे ससुराल में ही 5 साधु हैं, इनके तरह ढोंगी नहीं हैं.

वहीं, सोशल मीडिया यूजर Ravikant Yadav@yravikant664 ने पंडित धीरेंद्र शास्त्री के इस बयान पर कहा कि वह लगातार हिंदू-मुस्लिम के नाम पर समाज को बांटने की कोशिश कर रहे हैं. अगर धर्म लोगों को जोड़ने के बजाय तोड़ने लगे, तो समझ लीजिए वह आस्था नहीं, राजनीति बन चुका है. भारत किसी एक मजहब का नहीं, बल्कि संविधान, भाईचारे और इंसानियत का देश है.

हवाई यात्रा पर दिया ये जवाब

उन्होंने कहा कि लोग कहते हैं कि बाबा हवाई जहाज से आया, उस गाड़ी से आया. अरे बाबा भी आदमी है, देश का ही है, कोई विदेशी थोड़े ही है. देश को लूटने वाले घूम सकते हैं. लेकिन सनातन जगाने वाला, कैंसर अस्पताल बनाने वाला, बेटियों की शादी कराने वाला और नशा छुड़वाने वाला आदमी हवाई जहाज पर चढ़ने का अधिकारी नहीं है.

MP news
अगला लेख