झारखंड में अपराधी बेखौफ! गोड्डा कोर्ट से लौट रही जज की पत्नी पर की ताबड़तोड़ फायरिंग, 3 गोली लगने से हालत गंभीर- भागलपुर रेफर
झारखंड के गोड्डा जिले में ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट की पत्नी वंदना कुमारी पर बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. तीन गोलियां लगने से महिला गंभीर रूप से घायल हो गईं और उन्हें भागलपुर रेफर कर दिया गया. घटना पत्थरगामा थाना क्षेत्र के गांधी ग्राम के पास हुई. पुलिस पारिवारिक विवाद समेत सभी एंगल से जांच कर रही है.
Godda firing news: झारखंड के गोड्डा जिले से कानून-व्यवस्था को चुनौती देने वाली एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट की पत्नी पर बेखौफ बदमाशों ने दिनदहाड़े ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. इस हमले में महिला को तीन गोलियां लगी हैं और उनकी हालत बेहद गंभीर बनी हुई है. प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने उन्हें बेहतर उपचार के लिए बिहार के भागलपुर रेफर कर दिया है.
घायल महिला की पहचान वंदना कुमारी के रूप में हुई है. गोड्डा के एसडीपीओ अशोक प्रियदर्शी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि महिला के पति बिहार के सासाराम में ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट के पद पर तैनात हैं. पुलिस पूरे मामले की गहन जांच में जुटी हुई है. यह वारदात पत्थरगामा थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांधी ग्राम के पास हुई.
गोड्डा कोर्ट से लौटते समय वंदना कुमारी पर हुई फायरिंग
जानकारी के अनुसार, वंदना कुमारी गोड्डा कोर्ट से लौट रही थीं, तभी पहले से घात लगाए बैठे हमलावरों ने उन पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. तीन गोलियां लगते ही वह मौके पर गिर पड़ीं. आसपास के लोगों ने तुरंत उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां से हालत नाजुक देखते हुए भागलपुर रेफर कर दिया गया.
महिला ने देवर और उसके परिवार पर जताई आशंका
पुलिस के मुताबिक, महिला का अपने पति से पारिवारिक विवाद चल रहा है. वंदना कुमारी ने हमले की आशंका अपने देवर और उसके परिवार के सदस्यों पर जताई है. पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है.
महिला की स्थिति गंभीर
एसडीपीओ अशोक प्रियदर्शी ने बताया कि आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. फिलहाल महिला की स्थिति गंभीर बनी हुई है और पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है.





