Begin typing your search...

निशिकांत दुबे के खिलाफ क्यों दर्ज की गई FIR? BJP सांसद ने किया बड़ा खुलासा, कहा- मंदिर की संरचना से छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं करूंगा

देवघर के बाबा बैद्यनाथ धाम में जबरन गर्भगृह में प्रवेश करने के आरोपों के बाद गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे और उत्तर-पूर्व दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. निशिकांत दुबे ने सिंह दरवाजा तोड़ने के प्रस्तावित कॉरिडोर प्रोजेक्ट का विरोध किया है और मंदिर की मूल संरचना के संरक्षण पर जोर दिया है. उन्होंने कहा कि जब तक वे सांसद हैं, मंदिर की संरचना से छेड़छाड़ नहीं होने देंगे.

निशिकांत दुबे के खिलाफ क्यों दर्ज की गई FIR? BJP सांसद ने किया बड़ा खुलासा, कहा-  मंदिर की संरचना से छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं करूंगा
X
( Image Source:  ANI )

Baba Baidyanath Temple Devghar, Nishikant Dubey FIR: झारखंड के देवघर में बाबा बैद्यनाथ धाम में मंदिर के गंर्भगृह में जबरन प्रवेश करने को लेकर गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे के खिलाफ एफआईआर का मामला बढ़ता जा रहा है. सुरक्षा प्रोटोकॉल का उल्लंघन और जबरन गर्भगृह में घुसने के आरोप में निशिकांत दुबे और दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी के खिलाफ दो दिन पहले शिकायत दर्ज कराई गई थी. इसके बाद दुबे ने कड़ा जवाब देते हुए कहा कि उन्होंने सिंह दरवाजा तोड़ने का विरोध किया था, इसलिए उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया है.

निशिकांत दुबे ने बाबा बैद्यनाथ मंदिर में प्रस्तावित कॉरिडोर परियोजना पर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने केंद्र को 900 करोड़ रुपये का प्रस्ताव भेजा है, लेकिन यह कॉरिडोर तभी बनेगा जब स्थानीय लोग इसकी मंजूरी देंगे. उन्होंने साफ किया कि कॉरिडोर के नक्शे में सिंह दरवाजा तोड़ने का प्रावधान है, जिसका वे विरोधी हैं. उनका मानना है कि मंदिर की मूल संरचना में कोई बदलाव नहीं होना चाहिए. यही विरोध कारण था कि उनके खिलाफ मामला दर्ज हुआ क्योंकि कुछ लोग सिंह दरवाजा तोड़ने के पक्ष में हैं.

“जब तक मैं सांसद हूं, मंदिर की मूल संरचना को कोई नुकसान नहीं पहुंचने दूंगा.”

दुबे ने कहा, “जब तक मैं सांसद हूं, मंदिर की मूल संरचना को कोई नुकसान नहीं पहुंचने दूंगा.” उन्होंने बताया कि 2009 से सांसद रहने के दौरान मंदिर परिसर में मां काली की एक मूर्ति टूटी हुई है और नई मूर्ति आ चुकी है, पर पुरानी मूर्ति अभी भी वहीं है. मूर्ति का इतिहास स्पष्ट नहीं है, इसलिए बिना सही जानकारी के इसे हटाना उचित नहीं है.

मंदिर के पुजारी की शिकायत पर दर्ज हुई एफआईआर

झारखंड के देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ मंदिर में 2 अगस्त की रात गर्भगृह में जबरन प्रवेश करने और धार्मिक नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे, मनोज तिवारी और अन्य नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. मंदिर के पुजारी कार्तिक नाथ ठाकुर ने शिकायत की है कि सावन महीने में VIP/VVIP के गर्भगृह में प्रवेश पर रोक के बावजूद सांसदों ने ‘कांचा जल पूजा’ के दौरान प्रवेश किया. इस दौरान सुरक्षा कर्मियों के साथ झड़प हुई, जिससे अफरातफरी मची.

'प्रधानमंत्री मोदी कोई समझौता नहीं कर रहे हैं'

इसके अलावा, निशिकांत दुबे ने प्रेस वार्ता में कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में विपक्ष के सवालों का जवाब मिल चुका है. वायु सेवा के अध्यक्ष ने पुष्टि की है कि पांच विमान भारत के नहीं, बल्कि पाकिस्तान के थे. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी कोई समझौता नहीं कर रहे हैं और रूस से तेल की खरीद जारी है.

'SIR को लेकर विपक्ष घबराया हुआ है'

दुबे ने राहुल गांधी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि SIR को लेकर विपक्ष घबराया हुआ है, जबकि इस प्रणाली में दोहरे वोटर, विदेशी और अवैध मतदाता हटाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि गोड्डा लोकसभा क्षेत्र में एक लाख तिरंगा वितरण करके तिरंगा यात्रा ऐतिहासिक बनाई जाएगी.

Jharkhand News
अगला लेख