Begin typing your search...

बाबा बैद्यनाथ मंदिर में VIP एंट्री पर विवाद! BJP सांसद निशिकांत दुबे-मनोज तिवारी पर जबरन गर्भगृह में प्रवेश करने पर FIR

शिकायत में यह भी कहा गया है कि सांसद उस समय मंदिर के गर्भगृह में घुस गए, जब वहां 'कांचा जल पूजा' का विशेष अनुष्ठान चल रहा था. इस अनुष्ठान के दौरान पवित्र गंगा जल चढ़ाया जाता है और इसमें कोई व्यवधान न हो, इसके लिए विशेष व्यवस्था की जाती है.

बाबा बैद्यनाथ मंदिर में VIP एंट्री पर विवाद! BJP सांसद निशिकांत दुबे-मनोज तिवारी पर जबरन गर्भगृह में प्रवेश करने पर FIR
X
( Image Source:  X : ManojTiwariMP )
रूपाली राय
By: रूपाली राय

Updated on: 9 Aug 2025 8:21 AM IST

झारखंड के देवघर स्थित प्रसिद्ध बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर में भाजपा सांसद निशिकांत दुबे, मनोज तिवारी और कुछ अन्य लोगों के खिलाफ गंभीर आरोप लगे हैं। इन नेताओं पर मंदिर के गर्भगृह (आंतरिक पवित्र कक्ष) में जबरन प्रवेश करने और इस दौरान वहां मौजूद हजारों श्रद्धालुओं में डर और अफरा-तफरी फैलाने का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस के मुताबिक, यह घटना 2 अगस्त की है. श्रावण मास के दौरान बाबा बैद्यनाथ मंदिर में भारी भीड़ रहती है और सुरक्षा कारणों से गर्भगृह में किसी भी वीआईपी या वीवीआईपी के प्रवेश पर सख्त पाबंदी होती है. इसके बावजूद आरोप है कि रात करीब 8:45 बजे से 9:00 बजे के बीच दोनों सांसद अपने समर्थकों के साथ मंदिर के भीतरी हिस्से में घुस गए.

यह मामला मंदिर के पुजारी कार्तिक नाथ ठाकुर की शिकायत पर दर्ज किया गया है. शिकायत में कहा गया है कि नेताओं के 'जबरन प्रवेश' से मंदिर परिसर में भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई. आरोप यह भी है कि इस दौरान वहां मौजूद पुलिसकर्मियों से धक्का-मुक्की हुई, जिससे सुरक्षा व्यवस्था बिगड़ गई और पूजा कर रहे श्रद्धालुओं की प्रार्थना में बाधा आई. पुलिस अधिकारी ने बताया कि निशिकांत दुबे, मनोज तिवारी, कांशीकांत दुबे, शेषाद्रि दुबे और अन्य के खिलाफ बाबा बैद्यनाथ मंदिर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। उन पर धार्मिक परंपराओं और भावनाओं को ठेस पहुंचाने, सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों के साथ हाथापाई करने और सरकारी कार्य में बाधा डालने जैसे आरोप लगे हैं.

अब तक 51 मामले दर्ज

शिकायत में यह भी कहा गया है कि सांसद उस समय मंदिर के गर्भगृह में घुस गए, जब वहां 'कांचा जल पूजा' का विशेष अनुष्ठान चल रहा था. इस अनुष्ठान के दौरान पवित्र गंगा जल चढ़ाया जाता है और इसमें कोई व्यवधान न हो, इसके लिए विशेष व्यवस्था की जाती है. श्रावण मास के दौरान बाबा बैद्यनाथ मंदिर में देशभर से लाखों कांवड़िये आते हैं. वे बिहार के सुल्तानगंज से 105 किलोमीटर की कठिन पैदल यात्रा करके यहां पहुंचते हैं और 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक बाबा बैद्यनाथ पर गंगा जल अर्पित करते हैं। इस साल अब तक लगभग 55 लाख श्रद्धालु यहां जल चढ़ा चुके हैं. इस घटना पर भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है, लेकिन निशिकांत दुबे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा कि उनके खिलाफ "सिर्फ पूजा करने" के लिए केस दर्ज किया गया है. उन्होंने मजाक करते हुए लिखा, 'अब तक मेरे खिलाफ 51 मामले दर्ज हो चुके हैं. कल मैं देवघर हवाई अड्डे से सीधे गिरफ्तारी देने के लिए थाने जाऊंगा.'

मामले की जंच में जुटी पुलिस

यह पहली बार नहीं है जब ये दोनों सांसद विवादों में आए हों। अगस्त 2022 में भी मनोज तिवारी और निशिकांत दुबे समेत नौ लोगों पर आरोप लगा था कि उन्होंने देवघर हवाई अड्डे के एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) कक्ष में जबरन प्रवेश किया और निर्धारित समय से बाद में अपने चार्टर्ड विमान को उड़ान भरने की मंजूरी दिलवाई. इस घटना में सुरक्षा मानकों का उल्लंघन करने का आरोप लगा था. उस मामले में सर्वोच्च न्यायालय ने जनवरी 2024 में फैसला सुनाते हुए सांसदों और अन्य आरोपियों के खिलाफ दर्ज आपराधिक अतिक्रमण का मामला रद्द कर दिया था. अब बाबा बैद्यनाथ मंदिर का यह ताजा विवाद फिर से इन दोनों नेताओं को सुर्खियों में ले आया है और पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Jharkhand News
अगला लेख