Begin typing your search...

रांची के ग्रेविटी बार में भोजपुरी गाना न बजने पर चली गोली, आरोपी गिरफ्तार; रिवॉल्वर और 21 जिंदा कारतूस बरामद

रांची के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित ग्रेविटी बार में भोजपुरी गाना बजाने की मांग पूरी न होने पर एक युवक ने हवाई फायरिंग कर दी. गोली से कोई घायल नहीं हुआ, लेकिन मौके से आरोपी राहुल कुमार सिंह को गिरफ्तार कर उसके पास से लाइसेंसी रिवॉल्वर, एक खोखा और 21 जिंदा गोलियां बरामद की गईं. आरोपी बिहार के नालंदा का रहने वाला है और रांची के पीएचडी कॉलोनी में रहता है. इससे पहले भी राजधानी के बार में गोलीकांड की घटनाएं सामने आ चुकी हैं, जिनमें एक बार डीजे की मौत भी हो चुकी है.

रांची के ग्रेविटी बार में भोजपुरी गाना न बजने पर चली गोली, आरोपी गिरफ्तार; रिवॉल्वर और 21 जिंदा कारतूस बरामद
X
( Image Source:  AI )

Ranchi Bar Shooting on Bhojpuri Song Demand : झारखंड की राजधानी रांची में बार के बाहर गोली चलाने की एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. देर रात कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्रेविटी नामक बार में एक युवक ने हवाई फायरिंग कर दी. गनीमत रही कि इसमें कोई घायल नहीं हुआ. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

जानकारी के मुताबिक, बुधवार देर रात आरोपी ने बार में भोजपुरी गाना बजाने की मांग की. बार स्टाफ ने यह गाना नहीं बजाया, तो वह भड़क गया और बाहर सीढ़ियों पर जाकर हवाई फायरिंग कर दी. इस घटना के बाद बार संचालक ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें कहा गया कि यदि किसी कस्टमर को गोली लग जाती, तो बड़ी घटना हो सकती थी.

नालंदा का रहने वाला है आरोपी

कोतवाली इंस्पेक्टर आदिकांत महतो ने बताया कि आरोपी की पहचान राहुल कुमार सिंह के रूप में हुई है, जो बिहार के नालंदा का रहने वाला है और फिलहाल रांची के पीएचडी कॉलोनी में रहता है. उसके पास से एक लाइसेंसी रिवॉल्वर, एक खाली खोखा और 21 जिंदा गोलियां बरामद की गईं. आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

पहले भी बार के अंदर हो चुका है गोलीकांड

गौरतलब है कि इससे पहले भी राजधानी में बार के अंदर गोलीकांड हो चुका है. मई 2024 में एक्सट्रीम स्पोर्ट बार में एक ग्राहक ने डीजे संदीप प्रमाणिक को गोली मारकर हत्या कर दी थी. यह पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हुई थी और आरोपी को पुलिस ने त्वरित कार्रवाई में गिरफ्तार कर जेल भेजा था.

Jharkhand Newscrime
अगला लेख