एक और 'राजा रघुवंशी' की हुई हत्या! प्रेमी से शादी करना चाहती थी पत्नी, धोखे से जंगल में बुलाकर पति को उतारा मौत के घाट
झारखंड के पलामू जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां 16 साल की किशोरी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी. लड़की की शादी जबरदस्ती करा दी गई थी, लेकिन वह अपने प्रेमी से शादी करना चाहती थी. इस वजह से उसने प्रेमी के साथ मिलकर पति को रास्ते से हटाने की साजिश रची और उसे मौत के घाट उतार दिया. यह मामला नाबालिगों के बीच बढ़ते अपराध और जबरन शादी जैसे सामाजिक मुद्दों पर गंभीर सवाल खड़े करता है.
झारखंड के पलामू जिले में इंदौर के राजा रघुवंशी जैसा हत्याकांड सामने सामने आया है. यहां 16 साल की लड़की ने प्रेमी से शादी करने के लिए पति की बेरहमी से हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी नवाजयपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली है.
पुलिस के अनुसार, इस लड़की की शादी 22 जून को सरफराज खान नामक युवक से हुई थी. हालांकि शादी के कुछ दिनों बाद ही दोनों अलग-अलग रहने लगे. 31 जुलाई को सरफराज का शव पलामू के पाइपरहवा जंगल में बरामद किया गया, जिसे पत्थरों से कुचलकर मारा गया था और पत्तों से ढक दिया गया था.
प्रेमी के साथ मिलकर रची हत्या की साजिश
जांच में सामने आया कि लड़की ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर इस हत्या की साजिश रची थी. उसने सरफराज को बहला-फुसलाकर जंगल में बुलाया, जहां उसे मौत के घाट उतार दिया गया. हत्या के बाद आरोपी लड़की अपने गांव लौट आई और सामान्य व्यवहार करने लगी, जिससे किसी को उस पर शक न हो.
पुलिस ने जब मामले की गहराई से जांच की, तो कई सबूत लड़की की ओर इशारा करने लगे. पूछताछ में लड़की ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. उसे गिरफ्तार कर किशोर गृह (रिमांड होम) भेज दिया गया है. वहीं, उसका प्रेमी अभी भी फरार है. पुलिस उसकी तलाश में जुटी है.
पुलिस अधीक्षक रेशमा रमेशन ने बताया कि मामले की जांच तेज़ी से चल रही है. जल्द ही फरार प्रेमी को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. यह मामला कानून, समाज और परिवार के बीच के संघर्ष का जीवंत उदाहरण बन गया है.
इस घटना ने राज्य में सनसनी फैला दी है और सामाजिक ताने-बाने पर कई सवाल खड़े किए हैं. एक तरफ जहां यह मामला प्रेम और जबरन शादी के टकराव को उजागर करता है, वहीं दूसरी तरफ यह किशोरों में बढ़ती अपराध प्रवृत्ति और मानसिक तनाव पर भी ध्यान दिलाता है.





