शक, सेक्स पावर बढ़ाने की गोली और कत्ल... बिस्तर पर बीवी ने किया इनकार तो भड़का पति, रेत डाला गला
जमशेदपुर से दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है, जहां एक शख्स ने अपनी पत्नी का गला रेत दिया. दरअसल पति को पत्नी पर अफेयर का शक था. इसके बाद वह अक्सर सेक्स पावर की गोलियां खाता था. ऐसे में जब महिला ने फिजिकल रिलेशन बनाने से इनकार कर दिया, तो पति ने गुस्से में आकर उसकी हत्या कर दी.
जमशेदपुर की गोलमुरी की नामदा बस्ती में शनिवार तड़के एक ऐसा दिल दहला देने वाला हादसा हुआ, जिसने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया. 27 वर्षीय मनीषा कौर की मौत उसके ही पति गुरप्रीत सिंह उर्फ सागर के हाथों हुई.
पुलिस की जांच में पता चला कि सागर को लंबे समय से अपनी पत्नी पर शक था कि उसका किसी और के साथ अवैध संबंध हैं. यही शक उनके रिश्ते की दरार बन गया था.
सेक्स पावर की गोलियां, अनबन और खून की रात
सागर ने पुलिस को बताया कि वह अक्सर शक्तिवर्धक दवा लेकर आता था, लेकिन मनीषा उससे संबंध बनाने से इंकार करती थी. शुक्रवार की रात भी इसी मुद्दे पर दोनों के बीच विवाद हुआ, जो देर रात तक जारी रहा. गुस्से के आग में जलते हुए शनिवार तड़के लगभग तीन बजे सागर ने ऐसा कदम उठा लिया जिसने सभी को हैरान कर दिया. उसने चाकू से मनीषा का गला रेत दिया.
सास ने देखी लाश
मनीषा उस समय अपने दो छोटे बच्चों के साथ घर में सो रही थी. शनिवार सुबह जब बच्चों को स्कूल भेजने की तैयारी हो रही थी, तो उसकी सास उसे जगाने उसके कमरे में गई. वहां वह मनीषा को खून से लथपथ बिस्तर पर पड़ा पाया, जिसकी गर्दन पर चाकू के गहरे घाव थे. इसके बाद सास ने पुलिस को इस मामले की खबर दी, जहां मौके पर फोरेंसिक टीम भी पहुंची.
हत्या के बाद फरार हुआ सागर
हत्या के बाद सागर मौके से भाग गया था. उसने हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू डोबो थाना क्षेत्र के पास फेंक दिया था. पुलिस ने उसकी बताई गई जगह से चाकू बरामद कर लिया है. सागर दोमुहानी इलाके में छिपा हुआ था, जहां पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है.
मायके वालों से भी कट गया था रिश्ता
मनीषा की शादी को नौ साल बीत चुके थे, लेकिन हाल के समय में उसका अपने मायके वालों से कोई संपर्क या बात-चीत नहीं हुई थी. पुलिस की सूचना मिलने पर मनीषा के पिता आए, लेकिन उन्होंने यह कहकर वापस लौट गए कि अब उनका अपनी बेटी से कोई ताल्लुक नहीं रह गया है.





