राजस्थान के भव्य किलों और सुनहरे रेगिस्तान के पीछे एक ऐसी डरावनी सच्ची कहानी छिपी है, जो रूह कंपा देने वाली है. यह कहानी है एक शापित हवेली और उस परिवार की, जिसने वहां रहते हुए अकल्पनीय भय का सामना किया. अंधेरी रातों में दिखती काली परछाईं, कुएं से आती रहस्यमयी आवाजें और एक औरत की डरावनी मौजूदगी ने पूरे परिवार की जिंदगी को नर्क बना दिया. यह हॉरर ऑडियोबुक राजस्थान के उस स्याह रहस्य को उजागर करती है, जिसे सुनकर आपकी रूह कांप जाएगी.