“मेरा पानी उतरता देख किनारे पर घर मत बना लेना, मैं समंदर हूं, वापस लौटकर आऊंगा” - महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के ये शब्द अब चुनावी नतीजों में सियासी हकीकत बनते नजर आ रहे हैं. महानगर पालिका चुनाव 2026 के नतीजों ने साफ कर दिया है कि महाराष्ट्र की राजनीति में बीजेपी और एकनाथ शिंदे गुट ने ज़बरदस्त ताकत के साथ वापसी कर ली है. राज्य की 29 महानगर पालिकाओं में हुए चुनावों में बीजेपी ने 1400 से ज्यादा सीटें जीतकर लगभग क्लीन स्वीप जैसा प्रदर्शन किया है. यह जीत सिर्फ सीटों की नहीं, बल्कि संगठन, रणनीति और नेतृत्व की भी मानी जा रही है.