गेट तोड़ा, लैंप फोड़ा और धमकियां दीं... मजिस्ट्रेट अमनदीप सिंह चावड़ा के सरकारी घर पर अज्ञात लोगों ने जमकर किया बवाल
मध्य प्रदेश में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहां मजिस्ट्रेट अमनदीप सिंह चावड़ा के सरकारी आवास पर अज्ञात व्यक्तियों ने अचानक धावा बोलकर हंगामा मचा दिया. इस हमले में न केवल सुरक्षा व्यवस्था की चूक उजागर हुई, बल्कि स्थानीय लोगों में भी भय और चिंता की लहर दौड़ गई.
मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जहां शुक्रवार देर रात न्यायिक मजिस्ट्रेट अमनदीप सिंह चावड़ा के सरकारी आवास पर अराजक तत्वों ने जमकर बवाल मचाया. आधी रात के सन्नाटे में अचानक कुछ अज्ञात लोग उनके घर के बाहर पहुंचे और गालियां देने के बाद गेट तोड़ डाला, लैंप फोड़ दिया और पत्थरबाजी शुरू कर दी.
इस दौरान मजिस्ट्रेट और उनके परिवार को जान से मारने की धमकियां भी दी गईं. अचानक हुए इस हमले से पूरा इलाका दहशत में आ गया. मजिस्ट्रेट ने तुरंत भालूमाडा थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने कई धाराओं में मामला दर्ज किया है.
घर पर बरसाए पत्थर
घर के बाहर हमलावरों ने पहले गालियां दीं, फिर घर के गेट और आंगन में तोड़फोड़ शुरू कर दी. सरकारी आवास में लगे लैंप और लोहे के फिक्स्चर को तोड़ डाला. इतना ही नहीं, आरोपियों ने अचानक पथराव शुरू कर दिया, जिससे परिवार के सदस्य सहम गए. सो रहे जज जब बाहर निकले, तो हमलावर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले.
धमकियां और दहशत
अमनदीप सिंह चावड़ा ने भालूमाडा थाने में शिकायत दर्ज कराई. रिपोर्ट में उन्होंने बताया कि हमला केवल संपत्ति का नुकसान नहीं था, बल्कि यह सीधे जान से मारने की धमकी के साथ हुआ. यह खबर फैलते ही पूरे न्यायिक समुदाय में सनसनी फैल गई.
पुलिस की कार्रवाई
मामले की जानकारी मिलते ही अनूपपुर के पुलिस अधीक्षक मोतीउर रहमान खुद घटनास्थल पहुंचे. उन्होंने बताया कि यह घटना जिला मुख्यालय से करीब 35 किलोमीटर दूर हुई और पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की कई धाराओं 224 (लोक सेवक को चोट की धमकी), 296 (अश्लील कृत्य), 324 (शरारत), 331(6) (घर में घुसपैठ व तोड़फोड़), 333 (चोट पहुंचाने की तैयारी) और 351(3) (जान से मारने की धमकी) के तहत केस दर्ज किया गया है.
संभावित वजह पर जांच
पुलिस इस बात की भी पड़ताल कर रही है कि क्या यह हमला किसी हालिया न्यायिक आदेश से जुड़ा हो सकता है. फिलहाल जांच जारी है और इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है.





