Begin typing your search...

सेल्फी के बहाने ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेटरों से छेड़छाड़, गिरफ्तार हुआ आरोपी अकील; सामने आए कई पुराने केस

सीसीटीवी फुटेज में अकील की बाइक और चेहरा साफ दिख गया था. इसके आधार पर पुलिस ने छापेमारी की और उसे पकड़ लिया. शुरुआती पूछताछ में पता चला कि उस पर खजराना और संयोगितागंज थाना क्षेत्रों में कई आपराधिक केस पहले से दर्ज हैं.

सेल्फी के बहाने ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेटरों से छेड़छाड़, गिरफ्तार हुआ आरोपी अकील; सामने आए कई पुराने केस
X
( Image Source:  X : @aitcsudip )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 25 Oct 2025 2:20 PM IST

इंदौर में ऑस्ट्रेलिया की दो महिला क्रिकेटरों के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपी अकील को गिरफ्तार कर लिया है. अकील खजराना इलाके का रहने वाला है और पुलिस रिकॉर्ड में एक निगरानीशुदा बदमाश के रूप में दर्ज है. उसके खिलाफ पहले से ही पांच आपराधिक मामले दर्ज हैं. बताया जा रहा है कि अपनी आपराधिक गतिविधियों के कारण उसने खजराना में रहना छोड़ दिया था और अब आजाद नगर थाना क्षेत्र में रह रहा था.

दरअसल शुक्रवार शाम ऑस्ट्रेलिया की दो महिला क्रिकेटर पैदल ही खजराना रोड स्थित कैफे नेबरहुड की ओर जा रही थी. उसी समय बाइक पर सवार एक युवक, अकील, उनके पास आया। पहले उसने उनसे सेल्फी लेने की बात कही, और जब खिलाड़ियों ने मना नहीं किया, तो उसने सेल्फी ली लेकिन इसके बाद उसने छेड़छाड़ जैसी हरकत की और मौके से भाग गया. दोनों खिलाड़ियों ने तुरंत यह बात ऑस्ट्रेलियाई टीम के सुरक्षा अधिकारी को बताई. सुरक्षा अधिकारी ने मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी. इसके बाद एमआईजी थाना पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपी की पहचान की और रात में ही अकील को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस की कार्रवाई

सीसीटीवी फुटेज में अकील की बाइक और चेहरा साफ दिख गया था. इसके आधार पर पुलिस ने छापेमारी की और उसे पकड़ लिया. शुरुआती पूछताछ में पता चला कि उस पर खजराना और संयोगितागंज थाना क्षेत्रों में कई आपराधिक केस पहले से दर्ज हैं. अब इंटेलिजेंस की टीम भी अकील से पूछताछ करेगी. जांच इस दिशा में भी हो रही है कि कहीं उसने यह हरकत जानबूझकर देश की छवि खराब करने के लिए तो नहीं की. पुलिस अकील के मोबाइल फोन की भी जांच कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि उसने खिलाड़ियों की कोई तस्वीर या वीडियो सोशल मीडिया पर तो नहीं डाली.

क्या कहती है पुलिस

एमआईजी पुलिस का कहना है कि मामला बेहद संवेदनशील है, क्योंकि इसमें विदेशी महिला खिलाड़ी शामिल हैं. इसलिए जांच को बहुत गंभीरता से लिया जा रहा है. पुलिस का मानना है कि आरोपी ने शायद सेल्फी लेने के बहाने छेड़छाड़ की और फिर भाग गया. हालांकि, इस बात की भी संभावना है कि उसने यह काम सोशल मीडिया पर दिखावा या पब्लिसिटी के लिए किया हो.

MP news
अगला लेख