Begin typing your search...

गांव की युवती ने रची साजिश, छठ घाट से बच्ची को बाइक पर ले गए 3 दरिंदे, फिर किया गैंगरेप

यह घटना एक छोटे से गांव में उस समय सामने आई जब छठ पूजा के दौरान भक्ति और श्रद्धा का माहौल था. घाट पर पूजा में आई एक मासूम बच्ची अचानक लापता हो गई, जिससे पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई. दरअसल बच्ची के साथ 3 लोगों ने गैंगरेप किया. यह साजिश गांव की रहने वाली एक लड़की ने रची थी.

गांव की युवती ने रची साजिश, छठ घाट से बच्ची को बाइक पर ले गए 3 दरिंदे, फिर किया गैंगरेप
X
( Image Source:  AI: Representative Image )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 30 Oct 2025 4:26 PM IST

बोकारो के शांत गांव बरईकला की एक शाम ने सबका दिल दहला दिया. 27 अक्टूबर की तारीख उस परिवार के लिए कभी न भूलने वाली बन गई. शाम के समय जब 14 साल की बेटी जब छठ पूजा के घाट से अचानक लापता हो गई, तो मां की दुनिया ही उजड़ गई. ग्रामीणों के बीच अफरा-तफरी मच गई, और बच्ची की तलाश शुरू हुई.

जब सच्चाई सामने आई, तो हर कोई सन्न रह गया. पुलिस के मुताबिक, इस पूरे खेल की साजिश किसी बाहरी व्यक्ति ने नहीं, बल्कि गांव की ही एक युवती ने रची थी. पुलिस जांच में सामने आया कि युवती ने तीन युवकों के साथ मिलकर बच्ची को बाइक पर ले गए. इसके बाद तीनों आरोपियों ने मिलकर बच्ची के साथ दरिंदगी की.

गायब बेटी और शक की परछाई

खोजबीन के दौरान कुछ अजीब बातें सामने आईं. पुलिस ने जब जांच की, तो पता चला कि कुसुम ने तीन युवकों सफीक अंसारी, रंजीत तुरी और राहुल तुरी को बुलाया था. उसी दिन वे तीनों कुसुम की मदद से लड़की को बरईकला के छठ घाट से अपनी बाइक पर बैठाकर कहीं दूर ले गए थे.

सुनसान इलाके में किया गैंगरेप

तीनों युवक नाबालिग को लेकर ओरमो-दांतु रोड के पास कुलागुजु गांव की ओर निकल गए. वहां सुनसान इलाके में उन्होंने अपनी हैवानियत दिखाई. पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक, तीनों ने मिलकर बच्ची के साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया. घटना के बाद वे उसे वहीं छोड़कर गांव लौट गए, जैसे कुछ हुआ ही न हो.

पुलिस की कार्रवाई

घटना की शिकायत मिलते ही कसमार थाना पुलिस हरकत में आ गई. मामले को सुलझाने के लिए एक स्पेशल टीम बनाई गई. टीम ने बेहद तेजी से जांच की दिशा में कदम बढ़ाया और आखिरकार चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

गिरफ्तार आरोपी और कानूनी कार्रवाई

गिरफ्तार हुए आरोपियों में सफीक अंसारी (26), रंजीत तुरी (19), राहुल तुरी (18) और कुसुम कुमारी (20) शामिल हैं. पुलिस ने इनके खिलाफ पोक्सो एक्ट और अन्य गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. अब ये चारों सलाखों के पीछे हैं और जांच जारी है.गांव में इस घटना को लेकर आक्रोश फैला हुआ है. लोग मांग कर रहे हैं कि दोषियों को कड़ी सजा मिले ताकि कोई और ऐसी हैवानियत की हिम्मत न करे.

Jharkhand News
अगला लेख