जश्न में डूबे गांव में मातम, मेले से लौट रही 11 साल की मासूम के साथ 5 दरिंदों ने की हैवानियत, अबतक पकड़े गए 4 आरोपी
पश्चिमी सिंहभूम जिला एक ऐसी वारदात से कांप उठा, जिसने इंसानियत को शर्मसार कर दिया. बांदना पूजा के मौके पर जहां लोग खुशी और उल्लास में डूबे थे, वहीं एक 11 वर्षीय मासूम की जिंदगी उस रात डर और दर्द की कहानी बन गई.
शुक्रवार की रात पश्चिमी सिंहभूम जिले में बांदना पूजा का मेला माहौल में रौनक और उत्सव की लहर लेकर आया था, लेकिन उसी रात एक 11 साल की बच्ची के लिए यह खुशी का पल खौफनाक याद बन गया. मेले से घर लौटते वक्त रात के अंधेरे में पांच युवकों ने मासूम का रेप किया.
इस वारदात ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है. दरिंदगी का यह मामला सामने आते ही गांव में आक्रोश फैल गया. सूचना मिलते ही जगन्नाथपुर पुलिस तुरंत हरकत में आई और दबिश देकर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
झूमर मेला देखने गई थी मासूम
शुक्रवार की रात मुण्डूई मैदान में झूमर मेला सजा था. दूर-दूर के गांवों से लोग अपनी परंपरा को मनाने पहुंचे थे. उसी भीड़ में एक नाबालिग लड़की अपने भाई के साथ मेला देखने आई थी. रात करीब दो बजे के आसपास जब वह घर लौट रही थी, तभी रास्ते में कुछ युवकों ने उसे रोक लिया.
अंधेरे में हुई दरिंदगी
गांव की सुनसान पगडंडी पर मासूम को पांच दरिंदों ने घेर लिया. किसी को कुछ समझने का मौका नहीं दिया गया. कुछ ही पलों में मेला का शोर गायब हो गया, और वहां गूंज उठी एक बच्ची की खामोश चीख. वह वहीं बेहोश होकर गिर पड़ी. इस निर्मम कांड के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए, जबकि बच्ची किसी तरह उठकर अपने घर पहुंची.
पुलिस में की शिकायत
घर पहुंचकर पीड़िता ने रोते हुए पूरी बात बताई. घबराए परिजनों ने तुरंत पंचायत समिति सदस्य सुभाष लागुरी को खबर दी. इसके बाद मामला जगन्नाथपुर अंचलाधिकारी मनोज मिश्रा और थाने की पुलिस तक पहुंचा. पुलिस की टीम देर रात ही एक्टिव हो गई.
चार आरोपी गिरफ्तार, जांच जारी
शनिवार सुबह पुलिस ने मुख्य आरोपियों की धरपकड़ शुरू की. अब तक चार लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. इनमें मुण्डूई गांव के बीडीओ सरदार, जकराज सरदार, छोटराय सरदार, और कांदरकोड़ा गांव के रवि सरदार शामिल है .पुलिस उनसे लगातार पूछताछ कर रही है, ताकि पांचवें आरोपी का सुराग मिल सके.





