Begin typing your search...

जंगल से भटक कर गांव पहुंचा बाघ, जान बचाने के लिए बच्चों और टीचर्स को डंडों का सहारा

झारखंड के सिंहभूम में घाटशिला में अचानक बाघ घुस आया है. बाघ के अचानक पहुंच जाने से ग्रामीण काफी डरे हुए हैं. यहां तक की स्कूल, ऑफिस और घर तक आने जाने के लिए लोगों को डंडे का सहारा लेना पड़ रहा है. हालांकि बाघ की सूचना वन विभाग को दे दी गई है.

जंगल से भटक कर गांव पहुंचा बाघ, जान बचाने के लिए बच्चों और टीचर्स को डंडों का सहारा
X
( Image Source:  Freepik )
सार्थक अरोड़ा
Edited By: सार्थक अरोड़ा

Updated on: 25 Jan 2025 5:07 PM IST

झारखंड के पूर्वी सिंहभूम में घाटशिला के ग्रामीणों को डर डर के जीना पड़ रहा है. दरअसल गांव के पास एक बार फिर से बाघ ने लोगों को डराना शुरू कर दिया है. जानकारी के अनुसार माकुली जंगल के पास के इलाकों में बाघ के पंजों के निशान देखे गए. जिसके कारण लोगों में दहशत फैल गई. इस डर के कारण लोग अपने घरों से बाहर निकलने से डर रहे हैं.

दरअसल ग्रामीणों में डर इस कारण है क्योंकी कुछ ही समय पहले गांव से बैल के लापता होने की जानकारी सामने आई थी. आशंका है कि बैल इस बाघ का शिकार हो चुका है. इस कारण लोगों में और भी अधिक दहशत फैल गई है. जानकारी के अनुसार अब तक गांव के किसी भी व्यक्ति को नुकसान पहुंचने की जानकारी सामने नहीं आई है.

गांव लौटते समय देखा बाघ

वहीं स्थानिय निवासी ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि अपने काम से गांव वापसी लौटते समय उसे घुमावदार मार्ग पर बाघ को बैठे हुए देखा था. हालांकि बड़े बाघ को अचानक देखकर वह घबरा गया. उस समय वे वहां से अपनी जान बचाकर भागा और उस रास्ते की ओर जाने वाले सभी लोग बाइक वाले और भी अन्य लोगों को बाघ के वहां होने की सूचना दी.

बाघ के दिखाई देने से सभी डर गए और सभी पंचायत पहुंचे जहां एक किसान ने बताया कि उसका बैल लापता है. उसे ढूंढने के लिए ग्रामीणों ने वन विभाग को इसकी सूचना दे दी गई है. विभाग लापता बैल के अवशेष ढूंढ रहा है. ऐसा इसलिए क्योंकी अब तक बैल के मिलने की जानकारी नहीं मिल पाई है. दिनभर तक बैल की खोज की गई लेकिन शाम तक कोई जानकारी नहीं मिलने पर विभाग की टीम जंगल की ओर निकल गई.

लोगों को हो रही पेशानी

वहीं जानकारी के अनुसार अचानक इस बाघ के मौके पर पहुंचने के कारण आम जन जीवन काफी व्यस्त हो चुका है. स्कूल जाते हुए बच्चे अपने साथ डंडा लेकर जाने पर मजबूर हैं. इतना ही नहीं जिस रास्ते बाघ घूम रहा है उसकी जानकारी भी सामने आ चुकी है. स्कूल में पढ़ाने वाले टीचर्स भी डरे हुए हैं. बतायया गया कि स्कूल के पास बाघ के पंजों के निशान पाए गए. लेकिन ड्यूटी करनी है इस कारण सभी को डर कर ही स्कूल आना-जाना करना पड़ रहा है.

Jharkhand News
अगला लेख