पत्नी की हत्या कर शव के 20 टुकड़े करने वाले को सुप्रीम कोर्ट से नहीं मिली जमानत
झारखंड के साहिबगंज की चर्चित रूबिका पहाड़िन की हत्या के आरोपी मुस्तकीम अंसारी को जमानत देने से सुप्रीम कोर्ट ने इनकार कर दिया. आरोपी पति ने पत्नी की हत्या के बाद उसके शरीर को 20 टुकड़ों में काटा था. इस सनसनीखेज हत्याकांड के बारे में जिसने भी सुना वो सन्न रह गया. ये कोई अकेला मामला नहीं है जब किसी शख्स ने अपनी पत्नी की इतनी निर्मम हत्या की हो.

क्या कोई पति इतना क्रूर हो सकता है कि अपनी पत्नी की हत्या के बाद उसके शरीर को 20 टुकड़ों में काट दे? इस सनसनीखेज हत्याकांड के बारे में जिसने भी सुना वो सन्न रह गया. हालांकि, ये कोई अकेला मामला नहीं है जब किसी शख्स ने अपनी पत्नी की इतनी निर्मम हत्या की हो. झारखंड के साहिबगंज की चर्चित रूबिका पहाड़िन की हत्या के आरोपी मुस्तकीम अंसारी को जमानत देने से सुप्रीम कोर्ट ने इनकार कर दिया.
गुरुवार को जस्टिस बेला त्रिवेदी और जस्टिस सतीश चंद्र की अदालत ने जमानत देने से इनकार करते हुए याचिका खारिज कर दी. इसके पहले आरोपी की जमानत याचिका निचली अदालत और हाईकोर्ट से भी खारिज हो चुकी थी. इस मामले के तीन आरोपियों को हाईकोर्ट से सशर्त जमानत मिल गई थी.
क्या था रूबिका हत्याकांड
बता दें कि आरोपी ने 20 टुकड़ों में रूबिका के शव को काटा था. बोरिया प्रखंड के गोडा पहाड़ की रूबिका पहाड़िन की हत्या 17 दिसम्बर 2023 को कर दी गई थी. सबूत छुपाने के लिए रुबिका के शव के 20 टुकड़े किए गए. जहां शव के 18 टुकड़े पुलिस ने अलग-अलग जगहों से बरामद किए. सबसे पहले बोरियो संथाली के एक आंगनबाड़ी केंद्र के पास से एक मानव अंग मिलने के बाद पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेकर जांच शुरू की थी.
दिलदार ने रूबिका से की थी दूसरी शादी
जिसके बाद एक पुराने बंद मकान से बोरी में शरीर के कटे हुए हिस्से पुलिस ने बरामद किए. जिससे पुलिस को सीधा शक महिला के पति पर गया. जहां मामले में रूबिका के पति दिलदार अंसारी, उसके ससुर मुस्तकीम अंसारी के अलावा सास, देवर समेत 9 लोगों को हिरासत में लिया गया था. पुलिस के अनुसार गोडा पहाड़ की रूबिका की दिलदार से शादी हुई थी. शादीशुदा होने के बाबजूद दिलदार ने रूबिका से दूसरी शादी की, इससे दिलदार के परिवार वाले नाराज थे.