उत्तराखंड के इस गांव में जान जोखिम में डालकर स्कूल जाने को मजबूर छात्राएं
सोशल मीडिया ऐप इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया गया, जिसमें एक दिल दहला देने वाला सीन देखने को मिल रहा है. बता दें कि यहां के छात्र स्कूल जाने के लिए कड़ी मशक्कत करते दिखें. वीडियो में दिख रहा है कि कैसे छात्रों को स्कूल जाने के लिए रोज चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है.

उत्तराखंड के मुनस्यारी गांव से इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया गया, जिसमें एक दिल दहला देने वाला सीन देखने को मिल रहा है. बता दें कि यहां के छात्र स्कूल जाने के लिए कड़ी मशक्कत करते हैं. वीडियो में दिख रहा है कि कैसे छात्रों को स्कूल जाने के लिए रोज चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है.
वायरल वीडियो में 9वीं की छात्राएं नदी पार करने के लिए ट्रॉली का उपयोग कर रही हैं, जिसके लिए वो रस्सी को खुद ही एक ओर से दूसरी ओर खींच रही हैं. वीडियो की शुरुआत में एक व्यक्ति को यह कहते हुए सुना जा सकता है, "ऐसे होगा विकास. यह व्यवस्था है देखो आज 2025 में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ की."
एक बार में पांच लोग करते हैं नदी पार
वहीं शूट कर रहे व्यक्ति ने बच्चियों से ऐसी चुनौतियों के बारे में बात की तो पता चला कि रस्सी ट्रॉली का उपयोग करके एक बार में लगभग पांच लोग नदी पार कर सकते हैं. उन्होंने बच्चों से उनके भविष्य के सपनों के बारे में भी पूछा. जहां एक लड़की ने बताया कि वह भारतीय सेना में शामिल होना चाहती है, जबकि दूसरी टीचर बनना चाहती है.
'ट्रिपल इंजन चाहिए इनको - शर्मनाक'
यह वीडियो वायरल हो रहा है और इसे अब तक 18 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है. इंस्टाग्राम यूजर्स ने इस पर कमेंट भी किए हैं. कई यूजर्स ने लड़कियों की बहादुरी की प्रशंसा करते हुए, "बहादुर आत्माएं" और "मासूम लेकिन बहुत मजबूत लड़की, उसे और शक्ति मिले" जैसी पोस्ट की है. वहीं वीडियो के कैपशन में राज्य सरकार और बीजेपी पर तंज कसते हुए लिखा गया कि ट्रिपल इंजन चाहिए इनको - शर्मनाक.