असम में नाबालिग को 'जय श्री राम' बोलने पर किया मजबूर, सोशल मीडिया पर वीडियो VIRAL
स्कूल से घर जाते समय कुछ शरारती युवकों के एक समूह ने छात्र को घेर लिया. समूह ने छात्र पर स्कूल की दीवार पर 'अल्लाह हू अकबर' लिखने का आरोप लगाया और उसे सड़क पर पीटना शुरू कर दिया. फिर उससे जबरन "जय श्री राम" का नारा लगाने पर मजबूर किया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

असम के सिलचर में कुछ शरारती युवकों के एक समूह ने 8वीं कक्षा के एक छात्र पर हमला किया और उसे जबरन "जय श्री राम" का नारा लगाने पर मजबूर किया. यह घटना असम के कछार जिले के जिला मुख्यालय सिलचर के चंद्रपुर इलाके में हुई. पीड़ित मुस्लिम छात्र सिलचर के नरसिंग स्कूल में कक्षा 8 में पढ़ता है और मधुरबंध इलाके में रहता है.
रिपोर्ट के अनुसार, स्कूल से घर जाते समय कुछ शरारती युवकों के एक समूह ने छात्र को घेर लिया. समूह ने छात्र पर स्कूल की दीवार पर 'अल्लाह हू अकबर' लिखने का आरोप लगाया और उसे सड़क पर पीटना शुरू कर दिया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. घटना के समय वहां खड़े लोग बस तमाशा देखते रहे और वीडियो बनाते रहे, किसी ने भी उस छात्र की मदद नहीं की.
स्कूल की दीवार पर अल्लाह-हू-अकबर लिखने का लगाया आरोप
यह घटना कछार जिले के जिला मुख्यालय सिलचर के चंद्रपुर इलाके में हुई. जहां पीड़ित छात्र सिलचर के नरसिंग स्कूल में कक्षा 8 में पढ़ता है. छात्र स्कूल से घर जाते समय कुछ शरारती युवकों के एक समूह ने छात्र को घेर लिया. दीवार पर 'अल्लाह हू अकबर' लिखने का आरोप लगाते हुए आरोपियों ने उसे पीटनर शुरू कर दिया. आरोपियों ने न सिर्फ उसे पीटा बल्कि उठब बैठक भी करवाई और जय श्री राम के नारे भी लगवाए. वीडियो में देखा जा सकता है कि छात्र कान पकड़ कर जय श्री राम का नारा लगा रहा है.