प्रेम प्रसंग का दर्दनाक अंजाम! 14 की उम्र में बच्ची बनी मां, पुलिस ने 16 साल के लवर पर की FIR
झारखंड के छत्तरपुर में एक अस्पताल में महज 14 साल की बच्ची ने एक बच्चे को जन्म दिया.यह खबर सुनते ही सभी के होश उड़ गए. दरअसल नाबालिग को पेट दर्द हुआ, जिसके बाद उसे डॉक्टर के पास ले जाया गया. इस मामले में पुलिस ने 16 साल के प्रेमी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.
झारखंड के छत्तरपुर से एक झकझोर देने वाला मामला सामने आया है, जहां महज 14 साल की एक नाबालिग बच्ची ने बच्चे को जन्म दिया. यह खबर सुनते ही न केवल गांव के लोग हैरान रह गए, बल्कि अस्पताल प्रशासन ने भी तत्काल इसकी सूचना छतरपुर महिला थाना को दी.
यह पूरा मामला एक प्रेम प्रसंग से जुड़ा बताया जा रहा है, जिसमें 16 साल के किशोर पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है. कम उम्र में मां बनने की यह घटना न केवल समाज को झकझोर रही है, बल्कि बाल संरक्षण और सामाजिक जिम्मेदारी पर भी कई गंभीर सवाल खड़े कर रही है.
क्या है पूरा मामला?
कहानी की शुरुआत नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र के एक गांव से होती है.यहां की एक नाबालिग छात्रा की दोस्ती गढ़वा जिले के पिथोरिया गांव के 16 साल के छात्र से हुई. जल्द ही यह दोस्ती प्यार में बदल गई.वक्त के साथ दोनों के बीच गहरी नज़दीकियां बढ़ीं और मासूम भावनाओं के बीच एक बड़ी गलती हो गई. इन नाबालिग प्रेमियों को यह एहसास तक नहीं हुआ कि उनका रिश्ता कब एक गंभीर स्थिति में बदल गया.न तो लड़की को पता चला कि वह गर्भवती है, न ही परिवार को किसी तरह का शक हुआ. सब कुछ सामान्य चलता रहा, जब तक गुरुवार की सुबह अचानक उस बच्ची को तेज़ पेट दर्द नहीं हुआ.
पेट दर्द से हुआ खुलासा
बच्ची को अचानक पेट दर्द हुआ. जहां परिवार वालों दर्द बढ़ता देख तुरंत उसे छतरपुर अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया. जांच के दौरान जब डॉक्टरों ने बच्ची का आधार कार्ड देखा, तब उसकी असली उम्र का पता चला. नॉर्मल डिलीवरी से उसने एक हेल्दी बच्चे को जन्म दिया. डॉक्टरों ने जैसे ही नाबालिग की उम्र और कंडीशन देखी, उन्होंने तुरंत महिला थाना पुलिस को सूचना दी.
पुलिस ने की एफआईआर दर्ज
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस हरकत में आई. बच्ची के परिवार ने भी तुरंत कार्रवाई की मांग करते हुए शिकायत दर्ज कराई. छतरपुर महिला थाना प्रभारी बताया कि गढ़वा जिले के पिथोरिया गांव निवासी 16 साल के लड़के के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है और पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है.





