Begin typing your search...

घर से निकली और फिर गायब, झारखंड की सबसे कम उम्र की मुखिया सपना कुमारी का दो दिन से कोई सुराग नहीं

झारखंड के बोकारो जिले की सबसे कम उम्र की मुखिया सपना कुमारी 2 अक्टूबर की सुबह घर से निकलीं, लेकिन तब से उनका कोई पता नहीं चल पाया है. उनके पति ने गोमिया थाना में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया है और पुलिस उनकी तलाश कर रही है. इस वजह से गांव में चिंता का माहौल बना हुआ है.

घर से निकली और फिर गायब, झारखंड की सबसे कम उम्र की मुखिया सपना कुमारी का दो दिन से कोई सुराग नहीं
X
( Image Source:  Canva )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 4 Oct 2025 2:59 PM IST

झारखंड के बोकारो जिले के गोमिया थाना क्षेत्र से एक खबर ने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया है. महज 22 साल की सपना कुमारी पिछले दो दिन से लापता हैं. वह गुरुडीह पंचायत की मुखिया हैं. 22 साल की उम्र में जनता का विश्वास जीतने वाली सपना कुमारी 2022 के पंचायत चुनाव में अपनी ईमानदारी और जोश के लिए चर्चित चेहरा बन गई थीं.

अब पुलिस ने सपना को ढूंढने के लिए छानबीन शुरू कर दी है. उनके गांव में लोग परेशान हो रहे हैं, क्योंकि उन्होंने अपने काम से सभी का दिल जीता है.

गांधी जयंती के दिन हुई गायब

हमेशा की तरह सपना 2 अक्टूबर की सुबह घर से निकली थीं. लेकिन उसके बाद जैसे वे हवा में गायब हो गईं. इसके बाद उनकी फैमिली ने फोन लगाया, तो उनका मोबाइल स्विचऑफ मिला. कई घंटे की बेचैनी के बाद उनके पति आशीष कुमार ने उनके लापता होने की गोमिया थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. बता दें कि सपना के पति पहले विदेश में इंजीनियर रह चुके हैं.

ये भी पढ़ें :गहने-कैश नहीं हथिनी हो गई चोरी, पार्टनर को धोखा देने के लिए 3 लोगों ने रचा खेल, जानें क्या है पूरा मामला

पुलिस ने बनाई स्पेशल टीम

थाना प्रभारी रवि कुमार ने बताया कि मुखिया के लापता होने की खबर मिलते ही एक विशेष टीम गठित कर दी गई है. पुलिस आसपास के इलाकों में खोजबीन कर रही है. स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है और CCTV फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं ताकि किसी सुराग तक पहुंचा जा सके.

सोशल मीडिया पर चला खोज अभियान

सपना की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. लोग उनकी सलामती की दुआ कर रहे हैं और प्रशासन से जल्द कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. झारखंड की जनता अब उम्मीद लगाए बैठी है कि अपने आत्मविश्वास और जुझारूपन के लिए जानी जाने वाली यह युवा मुखिया जल्द सकुशल वापस लौटेंगी.

गांव में डर और बेचैनी का माहौल

गुरुडीह गांव में डर और चिंता का माहौल है. ग्रामीणों का कहना है कि सपना हमेशा जनता के बीच रहती थीं. उन्होंने पंचायत में कई विकास कार्य शुरू किए थे और किसी से उनकी दुश्मनी नहीं थी. उनके अचानक यूं लापता होने से लोग सकते में हैं.

Jharkhand News
अगला लेख