भारत आए और हिंदुओं को... BJP नेता निशिकांत दुबे ने पाकिस्तान के साथ किस डील को लेकर Rahul Gandhi पर बोला हमला?
Nishikant Dubey: झारखंड के बीजेपी नेता और सांसद निशिकांत दुबे ने एक्स पोस्ट में लिखा, साल 2012 में पाकिस्तान के साथ आसान वीजा डील किया यानी मजे से आतंकी आइए और हिंदुओं को चुन-चुनकर मारिए. दुबे कहते हैं, धारा 370, कश्मीर के खिलाफ तुर्की विश्व में हमें बदनाम कर रहा था.उन्होंने कहा, जो देश पाकिस्तान के साथ है वहां भारतीयों को घूमने नहीं जाना चाहिए.

Nishikant Dubey: कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले का बदला लेते हुए भारत ने ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया. इसके तहत POK स्थित 9 आतंकी ठिकानों पर भारतीय सेना ने हमला किया. इसके बाद भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध शुरू हो गया. यह एक ऐसा समय था, जब सत्ता पक्ष से लेकर विपक्ष सब एकजुट नजर आए. हालांकि चार दिन बाद सीजफायर सहमति के बाद युद्धविराम का एलान किया गया. अब देश में कांग्रेस और भाजपा के बीच सियासत देखने को मिल रही है.
झारखंड के बीजेपी नेता और सांसद निशिकांत दुबे ने कांग्रेस पर हमला बोला है. दुबे ने इतिहास के समझौते को याद दिलाते हुए राहुल गांधी पर हमला बोला है. इससे दोनों पार्टियों के बीच जुबानी युद्ध छिड़ गया है, इसकी आग सोशल मीडिया पर देखने को मिल रही है.
कांग्रेस पर साधा निशाना
निशिकांत दुबे ने एक्स पोस्ट में लिखा, चीन के साथ कांग्रेस पार्टी के राहुल गांधी जी ने अगस्त 2008 में समझौता किया. किस जानकारी का आदान-प्रदान किया. साल 2012 में पाकिस्तान के साथ आसान वीजा डील किया यानी मजे से आतंकी आइए और हिंदुओं को चुन-चुनकर मारिए. पाकिस्तान के साथ ही उन्होंने तुर्की के बारे में भी बातें कहीं. दुबे कहते हैं, धारा 370, कश्मीर के खिलाफ तुर्की विश्व में हमें बदनाम कर रहा था.
पोस्ट पर यूजर्स का रिएशन
भाजपा सांसद की पोस्ट पर लोगों ने अपना रिएक्शन दिया है. एक ने लिखा, तो दूबे जी यह बताइए कि अगर तुर्की इतना ही बदनामी कर रहा था तो फिर क्या ये फोटो सगाई का है या शादी का? दूसरे ने लिखा मोदी जी भी तुर्की गए थे. तीसरे ने कहा, विपक्ष कभी भी हिंदुस्तान का सगा नहीं है. मोदीजी चीन, तुर्की और अजरबैजान को उसी की भाषा में जवाब देना चाहिए. चौथे ने लिखा, भारत में 90 फीसदी समस्याओं की जड़ कांग्रेस ही है और यह परम सत्य है.
तुर्की न जाने की अपील की
बीजेपी नेता ने इससे पहले देश के नागरिकों से तुर्की घूमने न जाने की अपील की थी. उन्होंने पोस्ट में लिखा था कि, भारत के लोगों को तुर्की जाना बंद कर देना चाहिए. तुर्की और अजरबैजान हम पाकिस्तान के दोस्त निकले. पाकिस्तान के किसी भी समर्थक देश के साथ कोई रिश्ता नहीं, दुश्मन का दोस्त दुश्मन.