Begin typing your search...

2 मिनट में पाकिस्तान की पतलून गीली... Operation Sindoor पर गरजे निशिकांत दुबे

Operation Sindoor: पहलगाम आतंकी हमले बदले ऑपरेशन सिंदूर पर निशिकांत दुबे ने रिएक्शन दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पोस्ट पर लिखा, 56 इंच. वहीं दूसरे रीट्वीट में पाकिस्तान की मरयम नवाज शरीफ की पोस्ट पर लिखा, खौफ. एक यूजर की पोस्ट को शेयर करते लिखा, कॉग्रेसी पाकिस्तानी दलाल हैं? सिंदूर, कॉग्रेस का तंदूर साबित होगा. जब पाकिस्तान गहरी नींद में सो रहा था, तब भारत ने एयर स्ट्राइक की.

2 मिनट में पाकिस्तान की पतलून गीली...  Operation Sindoor पर गरजे निशिकांत दुबे
X
( Image Source:  ani )

Operation Sindoor: भारत ने POK में आतंकवादियों के 9 ठिकानों पर हमला करके पहलगाम आतंकी हमले का बदला ले लिया है. साथ ही पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी दी है कि यह सिर्फ ट्रेलर है, अगर उसने दोबारा ऐसी नापाक हरकत और आतंकियों के खिलाफ कदम नहीं उठाया तो अंजाम इससे भी बुरा हो सकता है. ऑपरेशन सिंदूर के तहत यह हमला किया गया.

ऑपरेशन सिंदूर के बाद देश भर से नेताओं के बयान सामने आए हैं. पक्ष हो या विपक्ष आतंकवाद के खिलाफ सब एकजुट हैं. इस बीच झारखंड के गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे का बयान सामने आया है, जो काफी वायरल हो रहा है. उन्होंने कहा कि 2 मिनट में पतलून गीली कर दी. घुसकर मारेंगे, बोलकर मारेंगे.

निशिकांत दुबे का एक्स पोस्ट

निशिकांत दुबे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पोस्ट पर लिखा, 56 इंच. वहीं दूसरे रीट्वीट में पाकिस्तान की मरयम नवाज शरीफ की पोस्ट पर लिखा, खौफ. एक यूजर की पोस्ट को शेयर करते लिखा, कॉग्रेसी पाकिस्तानी दलाल हैं? सिंदूर, कॉग्रेस का तंदूर साबित होगा. दुबे ने आगे कहा, हमारी सेना का बाल भी बांका नहीं होगा. हिंदुस्तान में बैठे घुसपैठिए, सोशल मीडिया और यूट्यूब वाले भी सोच-समझकर भ्रम फैलाएं, नहीं तो अंजाम भुगतने को तैयार रहें.

पाकिस्तान के हालात पर बयान

दुबे ने पाकिस्तान के हालात पर भी हमला किया. उन्होंने लिखा, खौफ और साथ में पाकिस्तान मुस्लिम लीग की नेता मरियम नवाज शरीफ का आदेश शेयर किया, जिसमें कहा कि पंजाब प्रांत के सभी स्कूल और कॉलेज बंद करने का एलान किया है. इससे पता चलता है कि ऑपरेशन सिंदूर का असर पाकिस्तान में कितना गरहा है.

भारत ने लिया बदला

भारत ने देर रात ऑपरेशन सिंदूर को लॉन्च किया और 100 से ज्यादा आतंकी को मार गिराया. पीएम मोदी को इस ऑपरेशन की मॉनिटरिंग कर रहे थे. जब पाकिस्तान गहरी नींद में सो रहा था, तब भारत ने एयर स्ट्राइक की. आतंकियों के ठिकानें धुआं-धुआं हो गए. बुधवार को विदेश मंत्रालय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके इस हमले के बारे में जानकारी दी. हमले के बाद पाकिस्तान डरा हुआ है. उसने नागरिकों को संवेदनशील इलाकों को खाली करने का निर्देश दिए हैं, जिससे आवाम को बचाया जा सके. सोशल मीडिया पर हमले के बहुत से वीडियो वायरल हो रहे हैं.

ऑपरेशन सिंदूरआतंकी हमलापाकिस्तानJharkhand News
अगला लेख