Begin typing your search...

अब कोई नहीं मांगेगा सबूत, Operation Sindoor में बर्बाद हुए पाकिस्तान के ये Video दे रहे गवाही

ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ़ एक हमला नहीं था, बल्कि यह उस नई रणनीति और सोच का हिस्सा है, जो आतंकवाद को जड़ से खत्म करने की दिशा में भारत ने अपनाई है. यह एयर स्ट्राइक कोई 'ट्रेलर' भर नहीं, बल्कि उस बदलते भारत की झलक है, जो अब अपनी सुरक्षा को लेकर साफ़, सख्त और पूरी तरह तैयार है. इस बार इस एयर स्ट्राइक के सबूत भी बहुत हैं.

अब कोई नहीं मांगेगा सबूत, Operation Sindoor में बर्बाद हुए पाकिस्तान के ये Video दे रहे गवाही
X
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 7 May 2025 2:30 PM IST

भारत तीसरी बार दिखा चुका है कि वह अब ईंट का जवाब पत्थर से देता है. तीसरी बार ऑपरेशन सिंदूर में एयर स्ट्राइक महज एक ट्रेलर है. अब पूरी फिल्म धीरे-धीरे दिखाई जाएगी. हालांकि, इन सभी चीजों के बावजूद कुछ लोग सरकार से हमले का सबूत मांगते हैं.

चाहे वह पुलवामा हो या बालाकोट, लेकिन इस बार कोई सबूतों की बात नहीं करेगा, क्योंकि वीडियोज इस पूरी कहानी का सच अपनाने जाहिर करने के लिए काफी हैं. चलिए देखते हैं पाकिस्तान की तबाही का मंजर.

पाकिस्तान ने भारत के हमलों को खुद कंफर्म किया है. बहावलपुर पाकिस्तान के अंदरूनी इलाके में है - जैश-ए-मोहम्मद का गढ़ - 12वां सबसे बड़ा शहर. जामिया मस्जिद सुभान अल्लाह परिसर में जैश के संचालन अड्डे पर हमला किया गया है, जिसे उस्मान-ओ-अली परिसर के नाम से भी जाना जाता है.

पाकिस्तानी शख्स ने सुनाई कहानी

इस वीडियो में एक पाकिस्तानी शख्स खुद बता रहा है कि मौलान मसूद अजहर की मस्जिद पर भारत ने चार मिसाइलें दागी हैं. साथ ही, वह अपनी सरकार पर सवाल उठाता है कि आखिर हमारी एजेंसी कहां थी, जब ये हमला हुआ.

तबाह हुआ आतंक का ठिकाना

एक वीडियो के मुताबिक बताया जा रहा है कि भारत ने पाकिस्तान के बहावलपुर में स्थित जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के आतंकी हेडक्वार्ट और ट्रेनिंग सेंटरर 'मरकज सुभान अल्लाह' को तबाह कर दिया है. यह ठिकाना आतंकी गतिविधियों का एक बड़ा अड्डा माना जाता था, जहां से भारत के खिलाफ साजिशें रची जाती थीं. अब यह जगह मलबे में बदल चुकी है, जो यह साफ़ इशारा करता है कि भारत ने सीमा पार से हो रहे खतरों का करारा जवाब दिया है.

याकूब मुगल की ताबूत

इस वीडियो में कुछ लोग ताबूत में आतंकवादी याकूब मुगल को दफनाने जा रहे हैं. याकूब पाकिस्तान में बिलाल आतंकी कैंप के मुखिया था. सबसे हैरानी की बात है कि इस दौरान आम लोगों के अलावा पाकिस्तान ISI और पाकिस्तान पुलिस भी नजर आ रही है.

माथा पीटता हुआ शख्स

इस वीडियो में सड़क पर अफरा-तफरी मची है. जहां गाड़ी और एंबुलेंस खड़ी है, लोग घायलों को लेकर जा रहे हैं. जहां एक शख्स रोते हुए अपना माथा पीटता हुआ भी नजर आ रहा है. इस वीडियो में मस्जिद को तबाह कर दिया है. वह मस्जिद जहां 1000 से ज्यादा लोग इबादत करते थे.

पाकिस्तानियों की गूगल पर सर्च

इस हमले के बाद पाकिस्तानी गूगल पर सिंदूर क्या है. इसके अलावा, इंडिया मिसाइल अटैक और व्हाइट फ्लैग जैसी चीजों के बारे में ढूंढ रहे हैं. व्हाइट फ्लैग सरेंडर का टाइम है, जिसका इस्तेमाल युद्ध में सैनिक अपनी बंदूक पर एक सफेद कपड़ा या रूमाल बांधकर युद्ध विराम की रिक्वेस्ट के तौर पर अपने दुश्मन या अन्य सेना को दिखाते हैं.


एयर स्ट्राइकऑपरेशन सिंदूर
अगला लेख