Begin typing your search...

टॉयलेट गई लड़की के साथ हैवानियत, जंगल में ले जाकर 6 लड़कों ने किया रेप, अधमरी हालत में छोड़ भागे आरोपी

झारखंड में एक लड़की से साथ 6 लोगों ने गैंग रेप किया, जिनकी उम्र 18 से 24 साल के बीच है. लड़कों ने पीड़िता को जंगल में अधमरी हालत में छोड़ दिया. हालांकि, लड़की जैसे-तैसे अपने घर पहुंची और परिवार वालों को पूरी घटना बताई. इसके बाद पुलिस ने 6 आरोपियों को धर दबोचा है.

टॉयलेट गई लड़की के साथ हैवानियत, जंगल में ले जाकर 6 लड़कों ने किया रेप, अधमरी हालत में छोड़ भागे आरोपी
X
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 13 May 2025 5:40 PM IST

झारखंड के गुमला में शादी की धूम थी. ढोल-नगाड़ों की आवाज में हर कोई इस खुशी के मौके पर झूम रहा था. इसी शादी में अपने एक लड़की शामिल हुई थी. रात के समय लड़की तीन अन्य लड़कियों के साथ टॉयलेट के लिए बाहर निकली. गांवों में अक्सर शौचालय दूर होते हैं और लड़कियों का समूह बनाकर जाना एक सामान्य सी बात है, लेकिन किसी ने सोचा भी नहीं था कि इस शांत रात में एक डरावनी साजिश उनका इंतज़ार कर रही होगी.

उन लड़कियों को छह युवक ने परेशान करना शुरू कर दिया. ऐसे में बाकी तीन लड़कियां किसी तरह जान बचाकर भाग निकलीं, लेकिन वह एक लड़की उनके शिकंजे में आ गई. वह चिल्लाई, गिड़गिड़ाई, लेकिन उन दरिंदों पर इसका कोई असर नहीं हुआ.

जंगल में किया गैंग रेप

सभी लड़के लड़की को जबरन पास के जंगल में ले गए. वहीं इन छह युवकों ने बारी-बारी से उसके साथ रेप किया. इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली यह हरकत करने के बाद वे उसे लहूलुहान हालत में वहीं छोड़कर भाग गए. यह सोचकर कि शायद वह मर चुकी है.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

जब लड़की अपने परिवार के पास पहुंची, तो उसे सारा हाल बताया. परिवार ने बिना देरी किए पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस ने हरकत में आते हुए छहों आरोपियों को अलग-अलग स्थानों से धर दबोचा. सभी की उम्र 18 से 24 साल के बीच थी. पूछताछ के दौरान सभी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया.

अब न्याय की उम्मीद

वर्तमान में सभी आरोपी न्यायिक हिरासत में हैं. उस मासूम बच्ची और उसके परिवार के लिए यह एक ऐसा ज़ख्म है, जो शायद कभी नहीं भर पाएगा, लेकिन अब पूरे गांव की निगाहें कानून पर टिकी हैं. उम्मीद है कि इस जघन्य अपराध के दोषियों को सख्त से सख्त सज़ा मिलेगी.

crimeJharkhand News
अगला लेख