Begin typing your search...

देश के लिए दिया बलिदान, पुंछ में शहीद हुए हरियाणा के 'लाल' दिनेश कुमार शर्मा, जानें उनके बारे में

Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर को 24 घंटे में नहीं हुए थे कि पाकिस्तान ने अपनी नापाक हरकत को अंजाम दिया. जम्मू-कश्मीर के पुंछ में गोलीबारी की, जिसमें कई 13 लोग मारे गए. इस दौरान लोगों की रक्षा करते-करते पलवल के जवान दिनेश कुमार शर्मा शहीद हो गए. गुरुवार 8 मई को दिनेश का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव पहुंचाया गया.

देश के लिए दिया बलिदान, पुंछ में शहीद हुए हरियाणा के लाल दिनेश कुमार शर्मा, जानें उनके बारे में
X
( Image Source:  @Chiranjeev_INC )

Operation Sindoor: भारत ने पाकिस्तान को पहलगाम आतंकी हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया है. भारत की थल, जल और वायु सेना मिलकर ऑपरेशन सिंदूर के तहत POK स्थित आतंकवादियों के 9 ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की. इस हमले के बाद पाकिस्तान में हड़कंप मच गया. हमला सिर्फ आतंकी ठिकानों पर हुआ, इसके बाद भी पाकिस्तानी सेना ने बुधवार (7 मई) को जम्मू-कश्मीर के पुंछ में गोलीबारी की. इस दौरान 13 लोगों की जान चली गई और कई घायल हैं.

हरियाणा के पुंछ में हुए हमले में हरियाणा के पलवल जिले के 32 साल के फौजी दिनेश कुमार शहीद हो गए. उनके साथ पांच अन्य घायल हो गए, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा रहा है. गुरुवार 8 मई को दिनेश का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव पहुंचाया गया. पूरे सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

कौन थे दिनेश कुमार?

दिनेश कुमार पलवल जिले के होडल के कस्बा हसनपुर के रहने वाले थे. वह आर्टिलरी डिवीजन 5 मीडियम में तैनात थे. उनके गांव नंगला मोहम्मदपुर गुलावद में आज मातम पसरा हुआ है. दिनेश कुमार ने 2014 में सेना में भर्ती हुए थे. कुमार के गांव के सरपंच भूपराम पाठक ने बताया कि जवान दिनेश शर्मा अपने परिवार में सबसे बड़े थे. उनके पिता खेती करते हैं और दो छोटे भाई भारतीय सेना में अग्निवीर योजना के तहत सेवा दे रहे हैं. दिनेश की पत्नी पेशे से वकील हैं और उनके दो छोटे बच्चे हैं.

जवान के पिता का बयान

दिनेश के पिता का कहना है कि मार्च महीने में वह डेढ़ महीने की छुट्टी बिताने के बाद वापस ड्यूटी पर गए थे. पिता ने कहा, आखिरी बातचीत में बेटे ने कहा था कि वह अगस्त में छुट्टी पर आएगा. उसने प्लॉट भी खरीदा था, जिसने बनवाने की बात कर रहा था. पिता ने सरकार से मांग की है कि उनके बेटे के नाम पर एक खेल का मैदान बनवाया जाएगा. पूरे मोहल्ले में सन्नाटा पसरा हुआ है. बता दें कि उनकी पत्नी गर्भवती हैं.

सीएम सैनी ने जताया दुख

जवान दिनेश कुमार के शहीद होने जाने पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने दुख व्यक्ति किया है. सैने ने कहा, ऑपरेशन सिंदूर के बाद आज सुबह जम्मू के पुंछ में पाकिस्तान की ओर से हुई गोलीबारी का डटकर सामना करते हुए मां भारती के वीर सपूत, जवान दिनेश कुमार शर्मा जी ने अपने प्राणों का सर्वोच्च बलिदान दिया. आपकी शहादत पर हर देशवासी को गर्व है.

ऑपरेशन सिंदूरआतंकी हमलापाकिस्तानहरियाणा न्‍यूज
अगला लेख