Begin typing your search...

'भगवान ऐसी पत्नी किसी... ' लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की वाइफ के सपोर्ट में आया NCW, जानें क्यों ट्रोल हुई हिमांशी

Himanshi Narwal: पहलगाम आतंकी हमले में हरियाणा के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की आतंकवादियों ने हत्या कर दी थी. इस घटना के बाद हिमांशी ने एक बयान दिया था, जिसमें मुसलमानों और कश्मीरियों को निशाना न बनाने की अपील की. इसके बाद से ही उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जाने लगा. अब राष्ट्रीय महिला आयोग ने इस मामले पर संज्ञान लिया है.

भगवान ऐसी पत्नी किसी...  लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की वाइफ के सपोर्ट में आया NCW, जानें क्यों ट्रोल हुई हिमांशी
X

Himanshi Narwal: कश्मीर के पहलगाम के आतंकी हमले में हरियाणा के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की आतंकवादियों ने हत्या कर दी. वह अपनी पत्नी हिमांशी नारवाल के साथ हनीमून पर घूमने गए थे. इस घटना के बाद दुनिया भर में हिमांशी की पति की लाश के पास बैठे रोते हुए फोटो वायरल हुई. अब हिमांशी को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है.

जानकारी के अनुसार, कुछ दिन पहले उन्होंने हमले पर एक बयान दिया था, जिसे लेकर वह ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं. अब मामले पर संज्ञान लेते हुए राष्ट्रीय महिला आयोग की चीफ विजय रहाटकर ने पोस्ट किया है. पोस्ट में ट्रोल्स को जमकर लताड़ लगाई है.

महिला आयोग का पोस्ट

हाल ही में पहलगाम हमले पर बयान देते हुए हिमांशी ने लोगों से मुसलमानों और कश्मीरियों को निशाना न बनाने की अपील की थी. उनके इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल किया जाने लगा. इस बीच राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने मामले में हस्तक्षेप किया.

आयोग ने एक्स पोस्ट में लिखा, लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की शहादत के बाद उनकी पत्नी हिमांशी नरवाल को उनके एक बयान के चलते सोशल मीडिया पर जिस तरह ट्रोल किया जा रहा है, वह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय है. किसी महिला को उसके वैचारिक विचारों या निजी जीवन के आधार पर निशाना बनाना सरासर गलत है.

हिमांशी ने की थी ये अपील

पहलगाम हिंसा के बाद देश भर में लोग मुस्लिम समुदाय के लोगों और कश्मीरियों पर हमला बोल रहे थे. उनके खिलाफ नफरत फैलाने वाले बयान दे रहे थे. इस पर हिमांशी ने अपील करते हुए कहा था कि जिन लोगों ने उनके पति की हत्या की, उन्हें सजा मिलनी चाहिए. लेकिन इस वजह से मुस्लिमों और कश्मीरियों को निशाना बनाना गलत है.

हिमांशी ने कहा, हम शांति चाहते हैं. विनय के साथ जिन लोगों ने गलत किया है उन्हें सजा मिलनी चाहिए. इसी बयान को लेकर उन्हें लोग ट्रोल करने लगे. एक यूजर ने लिखा, JNU वाली. दूसरे ने लिखा, दुश्मन मिले हजार, बीवी न मिले हिमांशी नारवाल. तीसरे ने लिखा, भगवान ऐसी पत्नी किसी को न दें. कुछ लोगों ने हिमांशी का सपोर्ट किया तो कुछ उनकी आलोचना कर रहे हैं.

हरियाणा न्‍यूज
अगला लेख