Begin typing your search...

क्या पूर्वांचलियों के भरोसे दिल्ली की सत्ता को हासिल करेंगे केजरीवाल! नड्डा के बयान को क्यों मुद्दा बना रही AAP?

AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जेपी नड्डा के बयान को लेकर बीजेपी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि सांसद संजय सिंह पूर्वांचल समाज के लोगों के घर-घर पहुंचेंगे. हम पूर्वांचलियों के एक-एक घर में जाकर नड्डा द्वारा उन्हें अपमानित करने का वीडियो दिखाएंगे. अब बीजेपी का सच जनता तक पहुंचेगा.

क्या पूर्वांचलियों के भरोसे दिल्ली की सत्ता को हासिल करेंगे केजरीवाल! नड्डा के बयान को क्यों मुद्दा बना रही AAP?
X
( Image Source:  ANI )

Arvind Kejriwal: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बीजेपी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने संसद में हमारे पूर्वांचली भाइयों की रोहिंग्या, बांग्लादेशियों और घुसपैठियों से तुलना की है. दिल्ली का पूरा पूर्वांचली समाज अब बीजेपी को जवाब देगा.

अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया कि बीजेपी ने पूर्वांचल समाज के लोगों के वोट कटवाए. जेपी नड्डा ने पूर्वांचल समाज के लोगों को रोहिंग्या बताकर वोट कटवाने की बात कही है. यह यूपी-बिहार के पूर्वांचल समाज के खिलाफ बहुत बड़ी साजिश है.

'बीजेपी की पूर्वांचल विरोधी सोच आई सामने'

केजरीवाल ने कहा बीजेपी की पूर्वांचल विरोधी सोच सामने आई है. दिल्ली में उत्तर प्रदेश और बिहार से आए लोग, जो 30-30 साल से यहां रह रहे हैं, जेपी नड्डा बताएं कि ये सभी रोंहिग्या है.

'हमारी पार्टी ने पूर्वांचल समाज को बसाने का काम किया'

AAP संयोजक ने कहा कि हमारी पार्टी ने पूर्वांचल समाज को सम्मान देने और बसाने का काम किया है. जहां एक तरफ बीजेपी ने पूर्वांचल समाज के लोगों को उजाड़ने का खतरनाक प्लान बनाया है. वहीं, आम आदमी पार्टी ने पूर्वांचल समाज के भाई-बहनों को बसाने का काम किया है. हम बीजेपी को किसी भी पूर्वांचली का नाम वोटर लिस्ट से काटने नहीं देंगे.

पूर्वांचल समाज के लोगों के घर-घर पहुंचेंगे संजय सिंह

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सांसद संजय सिंह पूर्वांचल समाज के लोगों के घर-घर पहुंचेंगे. हम पूर्वांचलियों के एक-एक घर में जाकर जेपी नड्डा द्वारा उन्हें अपमानित करने का वीडियो दिखाएंगे. बीजेपी का सच जनता तक पहुंचेगा.

'केजरीवाल ने पूर्वांचलियों को दिया सम्मान'

राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने पूर्वांचलियों को सम्मान दिया है. उन्होंने कहा कि पूरी दिल्ली में सम्मान से छठ महापर्व मनाने के लिए सभी सुविधाओं का इंतजाम किया गया. हमारी पार्टी ने ही सबसे ज्यादा पूर्वांचलियों को विधायक, सांसद और मंत्री बनाया.

क्या है पूरा मामला?

बता दें कि राज्यसभा में कुछ दिन पहले संजय सिंह और जेपी नड्डा के बीच दिल्ली में वोट काटे जाने के मामले को लेकर जमकर बहस हुई. इस दौरान नड्डा ने कहा कि कहीं ऐसा तो नहीं है कि AAP रोहिंग्या और बांग्लादेशी वोटों के दम पर सत्ता में बनी हुई है. इस पर संजय सिंह ने आरोप लगाया कि नड्डा ने पूर्वांचलियों की तुलना रोहिंग्याओं और बांग्लादेशियों से की है. केजरीवाल ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी आरोप लगाया कि बीजेपी यूपी-बिहार से दिल्ली में आकर बसे लोगों का नाम काटने की साजिश रच रही है.

पूर्वांचलियों के भरोसे सत्ता पर काबिज होना चाहती है AAP?

दरअसल, यूपी-बिहार से बड़ी संख्या में लोग आकर दिल्ली में बसे हैं. दिल्ली की सत्ता किसके हाथ में होगी, इसका निर्णय पूर्वांचल के लोग करते हैं. करीब 20 सीटों पर उनका दबदबा है. इनमें बुराड़ी, उत्तम नगर, संगम विहार, जनकपुरी और त्रिलोकपुरी, समयपुर बादली और किराड़ी शामिल हैं. इस बात को केजरीवाल बखूबी जानते हैं. इसी वजह से वे नड्डा के बयान को मुद्दा बना रहे हैं.

DELHI NEWSPoliticsदिल्ली विधानसभा चुनाव
अगला लेख