आंबेडकर से प्यार तो BJP का छोड़ो साथ... हंगामे के बीच केजरीवाल ने नीतीश-नायडू को लिखा लेटर
Ambedkar Row: अरविंद केजरीवाल ने डॉ. बीआर अंबेडकर पर अमित शाह की टिप्पणी की आलोचना की है. इसके साथ ही उन्होंने NDA में BJP के सहयोगी नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू को लेटर भी लिखा है.

Ambedkar Row: आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी अमित शाह के आंबेडकर पर दिए बयान को लेकर विवाद में कुद पड़े हैं. केजरीवाल ने NDA में भारतीय जनता पार्टी के प्रमुख सहयोगियों बिहार के सीएम नीतीश कुमार और आंध्र के सीएम चंद्रबाबू नायडू को लेटर लिखा है, जिसमें कहा कि आंबेडकर से प्यार करने वाले बीजेपी के सहयोगी नहीं हो सकते हैं.
केजरीवाल ने अपने लेटर में संसद में आंबेडकर के बारे में अमित शाह के बयान की निंदा की है. उन्होंने लिखा, 'हाल ही में संसद में देश के गृह मंत्री अमित शाह के बाबा साहब के बारे में दिए गए बयान ने पूरे देश को हैरान कर दिया है.' आप सुप्रीमो ने शाह की टिप्पणी को बेहद अपमानजनक बताया.
जेडीयू और टीडीपी को केजरीवाल का लेटर
भाजपा के सहयोगी दलों जेडीयू और टीडीपी के नेताओं को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने लिखा, 'लोगों को लगने लगा है कि बाबा साहब को मानने वाले अब भाजपा का समर्थन नहीं कर सकते. बाबा साहब सिर्फ एक नेता नहीं बल्कि हमारे देश की आत्मा हैं. भाजपा के इस बयान के बाद लोग आपसे इस मुद्दे पर भी गहराई से विचार करने की उम्मीद करते हैं.'
केंद्रीय गृह मंत्री ने क्या कहा था?
केंद्रीय गृह मंत्री की यह टिप्पणी मंगलवार को संविधान पर दो दिवसीय बहस के आखिरी दिन राज्यसभा में दिए गए भाषण के दौरान आई. अपने संबोधन में अमित शाह ने कांग्रेस पार्टी पर भी हमला किया और अंबेडकर के नाम को राजनीतिक हथियार के रूप में इस्तेमाल करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा था कि अगर उन्होंने आंबेडकर की तरह भगवान का नाम लिया होता तो उन्हें सात जन्मों के लिए स्वर्ग मिल जाता.
आंबेडकर पर लड़ाई-धक्का मुक्की तक आई
आंबेडकर पर अमित शाह की टिप्पणी को लेकर बढ़ते राजनीतिक विवाद के विरोध में विपक्ष ने संसद के मेन गेट पर प्रदर्शन किया. जहां बीजेपी ने आरोल लगाया है कि उनके दो सांसदों को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के धक्का दिया है. घायल हुए भाजपा सांसद मुकेश राजपूत और प्रताप सारंगी को दिल्ली के राम मनोहर लोहिया (RML) अस्पताल के ICU में भर्ती कराया गया है.