Begin typing your search...

मुफ्त रेवड़ियां, कैश और लोकलुभावन योजनाएं... दिल्ली फतह के लिए केजरीवाल की ये है रणनीति

Delhi Assembly Election 2024: दिल्ली विधानसभा चुनाव अगले साल होने हैं, लेकिन आम आदमी पार्टी ने अभी से अपनी तैयारियों को धार देनी शुरू कर दी है. इसी कड़ी में पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल लगातार योजनाओं का एलान कर रहे हैं, आज भी उन्होंने संजीवनी योजना की घोषणा की. इससे पहले, उन्होंने महिला सम्मान योजना का एलान किया था.

मुफ्त रेवड़ियां, कैश और लोकलुभावन योजनाएं... दिल्ली फतह के लिए केजरीवाल की ये है रणनीति
X
स्टेट मिरर डेस्क
By: स्टेट मिरर डेस्क

Updated on: 18 Dec 2024 9:05 PM IST

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव अगले साल यानी 2025 में होगा, लेकिन आम आदमी पार्टी ने अभी से तैयारियां करनी शुरू कर दी है. चाहे महिला सम्मान योजना हो या संजीवनी योजना, पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल लगातार लोकलुभावन घोषणाएं कर रहे हैं. दिल्ली में फिर से AAP की सरकार बनने पर महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये दिए जाएंगे. वहीं, 60 साल से ऊपर के बुजुर्ग किसी भी अस्पताल में फ्री में अपना इलाज करा सकेंगे.

महिला सम्मान योजना की शुरुआत करते हुए केजरीवाल ने कहा कि अब से दिल्ली की हर महिला को हर महीने सीधे आर्थिक मदद मिलेगी. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार के लिए यह खर्च नहीं बल्कि वरदान है. हमारी माताओं और बहनों का आशीर्वाद समृद्धि लाएगा.

AAP के समर्थकों का कहना है कि महिला सम्मान योजना गेमचेंजर साबित होगा. केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी इस योजना के लिए पैसे कहां से आएंगे, इस पर सवाल उठा रही हैं, लेकिन मैं जादूगर हूं. मुझे पता है कि पैसा कहां से लाना है, कहां बचाना और कहां खर्च करना है. अगर मैं कोई वादा करता हूं तो उसे पूरा करता हूं.

महिला सम्मान योजना पर केजरीवाल ने कहा कि जैसे मैंने मुफ्त बिजली दी, वैसे ही मैं इसे भी लागू करूंगा. कुछ लोग इसे 'रेवड़ियां' बांटना कहते हैं, लेकिन मैं इसे अपने लोगों को सशक्त बनाना कहता हूं. इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं. AAP कार्यकर्ता महिलाओं को नामांकन में मदद करने के लिए घर-घर जाने के लिए तैयार हैं. यह सब AAP के स्मार्ट अभियान का हिस्सा है. पार्टी ने सभी 70 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की लिस्ट बीजेपी और कांग्रेस से काफी पहले जारी कर दी है.

ऑटो रिक्शा चालकों के लिए बड़ा एलान

अरविंद केजरीवाल ने ऑटो रिक्शा चालकों के लिए भी बड़ा एलान किया हैFree freebies, cash and populist schemes... this is Kejriwal's strategy to conquer Delhi. उन्होंने कहा कि ऑटो चालकों के लिए 15 लाख रुपये का जीवन और दुर्घटना बीमा, बेटियों की शादी के लिए 1 लाख रुपये की वित्तीय सहायता, साल में दो बार 2500 रुपये वर्दी भत्ता और उनके बच्चों के लिए मुफ्त कोचिंग क्लास मुहैया कराया जाएगा. इसेक साथ ही,'पूछो ऐप' भी जारी किया जाएगा. केजरीवाल ने एक ऑटो ड्राइवर नवनीत सिंह के घर पर जाकर भोजन भी किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि ऑटोरिक्शा चालकों ने मेरी पहली चुनावी जीत में अहम भूमिका निभाई थी. मुझे भरोसा है कि वे AAP को वोट देंगे.

दूसरी तरफ, AAP का ध्यान युवाओं और नए व्यापारियों पर भी है. बिजनेस ब्लास्टर्स सीनियर्स कार्यक्रम के जरिए AAP उन्हें लुभाने की कोशिश कर रही है. इस प्रोग्राम के तहत विश्वविद्यालय और आईटीआई छात्रों को नए व्यवसाय शुरू करने में मदद करता है, जिसमें प्रत्येक टीम को 50,000 रुपये तक की सीड फंडिंग दी जाती है. मुख्यमंत्री आतिशी ने पिछले सप्ताह इस कार्यक्रम के महत्व पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि भारत के युवा प्रतिभाशाली हैं, लेकिन उन्हें नौकरी बनाने के बजाय नौकरी खोजने का दबाव झेलना पड़ता है. बिजनेस ब्लास्टर्स का मकसद इस मानसिकता को तोड़ना और नौकरी देने वालों को बढ़ावा देना है।

आतिशी ने कहा कि यह पहल दिल्ली के स्कूलों में इसी तरह के कार्यक्रम की सफलता पर आधारित है, जहां छात्रों ने 2,000 रुपये की शुरुआती राशि से स्टार्ट-अप शुरू किया था. आतिशी ने कहा कि अगर 19 साल के युवा विश्वविद्यालय के छात्रों को स्टार्ट-अप शुरू करने के बारे में मार्गदर्शन कर सकते हैं तो मुझे पूरा विश्वास है कि वे भारत की नौकरियों की जरूरत को पूरा करेंगे.

बीजेपी ने केजरीवाल की घोषणाओं पर साधा निशाना

आम आदमी पार्टी की घोषणाओं पर बीजेपी ने निशाना साधा है. उसका कहना है कि ये योजनाएं जनता के पैसे पर दबाव डालती हैं और अवास्तविक उम्मीदें जगाती हैं. इस साल के बजट में दिल्ली सरकार ने सब्सिडी और मुफ्त सुविधाओं पर काफी खर्च करने का प्रावधान किया है. जैसे- 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली के लिए सब्सिडी के लिए 3250 करोड़ रुपये मिले. महिला सम्मान योजना को 2,000 करोड़ रुपये मिले. कुल मिलाकर, सरकार ने विभिन्न मुफ्त योजनाओं पर लगभग 6,327.75 करोड़ रुपये खर्च करने का मन बनाया है. यह राशि कुल बजट 76,000 करोड़ रुपये का लगभग 8.3 प्रतिशत है. पिछले साल यह 5 प्रतिशत के करीब थी.

पीएम मोदी भी कर चुके हैं मुफ्त चीजों की आलोचना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी राज्यों द्वारा दी जाने वाली मुफ्त चीजों की आलोचना कर चुके हैं. उन्होंने इसे 'रेवड़ी' संस्कृति बताया है, लेकिन केजरीवाल ने ऐसी आलोचनाओं के बावजूद अपनी नीति को और मजबूत करते हुए इसे कल्याणकारी योजना बताया है. उनका कहना है कि हम इस योजना के ज़रिए अपनी माताओं और बहनों पर कोई एहसान नहीं कर रहे हैं. महिलाएं घर चलाती हैं. अपने बच्चों में अच्छे संस्कार भरती हैं और बच्चों की परवरिश करती हैं, जो देश का भविष्य हैं. अगर हम उनके काम में थोड़ी मदद या सहयोग करते हैं, तो हम खुद को खुशकिस्मत समझते हैं.

बता दें कि इस विधानसभा चुनाव में AAP को बीजेपी से कडी टक्कर मिल रही है. कांग्रेस भी गैर-बीजेपी वोटों पर सेंध लगाने की कोशिश कर रही है, लेकिन केजरीवाल आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ रहे हैं. वे अपनी सरकार की उपलब्धियों को लोगों तक पहुंचा रहे हैं.

DELHI NEWSPoliticsदिल्ली विधानसभा चुनाव
अगला लेख