Begin typing your search...

दिल्ली में बुजुर्गों को केजरीवाल की 'संजीवनी', सभी अस्‍पतालों में फ्री में इलाज; पढ़ें योजना में क्या- क्या

Sanjeevani Yojana: दिल्‍ली में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं, जिसे देखते हुए आम आदमी पार्टी की घोषणाओं का सिलसिला जारी है. इसी क्रम में अब पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बुजुर्गों के लिए संजीवनी योजना का एलान किया है. इस योजना के तहत 60 साल से ज्‍यादा की उम्र के सभी बुजुर्गों का इलाज का खर्च दिल्‍ली सरकार उठाएगी

दिल्ली में बुजुर्गों को केजरीवाल की संजीवनी, सभी अस्‍पतालों में फ्री में इलाज; पढ़ें योजना में क्या- क्या
X
( Image Source:  X )

Sanjeevani Yojana: दिल्‍ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी की घोषणाओं का सिलसिला जारी है. इसी क्रम में अब पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बुजुर्गों के लिए संजीवनी योजना का एलान किया है. इस योजना के तहत 60 साल से ज्‍यादा की उम्र के सभी बुजुर्गों का इलाज का खर्च दिल्‍ली सरकार उठाएगी. केजरीवाल ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस कर इसकी घोषणा की.

इससे पहले केजरीवाल ने X पर पोस्ट कर कहा- आज दोपहर 1 बजे बहुत ही महत्वपूर्ण घोषणा करने जा रहा हूं. ये घोषणा हमारे बुजुर्गों के लिए होगी और दिल्ली मॉडल में एक और मील का पत्थर साबित होगी।

केजरीवाल ने AAP मुख्यालय में कहा कि अगर दिल्ली में फिर से पार्टी की सरकार बनती है तो संजीवनी योजना का लाभ दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि 60 साल से ऊपर के सभी बुजुर्गों का फ्री में इलाज किया जाएगा. चाहे सरकारी अस्पताल हो या प्राइवेट, पूरा खर्चा सरकार देगी.

'गरीब हो या अमीर, सबका इलाज होगा'

AAP संयोजक ने कहा कि संजीवनी योजना में कोई बीपीएल-एपीएल लिमिट नहीं होगी. गरीब हो या अमीर, सबका इलाज किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इलाज में चाहे जितना भी खर्च आए, सब सरकार वहन करेगी.

महिला सम्मान योजना का एलान

इससे पहले , केजरीवाल ने ऑटो चालकों के लिए 5 गांरटी दी थी. इसके साथ ही, उन्होंने महिला सम्मान योजना के तहत महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये प्रति माह देने का भी एलान किया. इसके अलावा, केजरीवाल ने 200 यूनिट मुफ्त बिजली, मुफ्त पानी, मुफ्त इलाज, बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा कराने जैसे कई एलान किए हैं.

ये भी पढ़ें :20 विधायकों के कटे टिकट, परिजनों को मिला मौका... जानें AAP Candidates List की खास बातें

DTC में संविदा पर लगे ड्राइवरों और कंडक्टरों के लिए बड़ा एलान

सीएम आतिशी ने एलान किया था कि DTC में संविदा पर लगे ड्राइवरों और कंडक्टरों को पक्का किया जाएगा. जल्द ही इन्हें पक्का करने का प्रस्ताव दिल्ली सरकार पारित कर देगी. आतिशी ने कहा कि अब महिला कर्मियों के घरों से दूर उनकी पोस्टिंग नहीं की जाएगी. नई पॉलिसी के तहत अब ड्राइवर और कंडक्टर के नज़दीकी बस डिपो पर ही उनकी ड्यूटी लगाई जाएगी.

आतिशी ने कहा कि अब DTC के संविदा ड्राइवरों को 32 हजार 918 रुपये हर महीने मिलेंगे, जबकि संविदा कंडक्टरों को मिलेगी 29 हजार 250 रुपये प्रतिमाह दिए जाएंगे.

DELHI NEWSPoliticsदिल्ली विधानसभा चुनाव
अगला लेख