20 विधायकों के कटे टिकट, परिजनों को मिला मौका... जानें AAP Candidates List की खास बातें
AAP Candidates List: आम आदमी पार्टी ने सभी 70 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों का एलान कर दिया है. चौथी और फाइनल लिस्ट 15 दिसंबर को जारी की गई. इस बार के चुनाव में AAP ने 20 सिटिंग विधायकों के टिकट काट दिए हैं. इनमें से कुछ की जगह उनके परिवार के सदस्यों को मौका दिया गया है. कुछ उम्मीदवारों को इस बार दूसरी सीटों से उतारा गया है.

AAP Candidates List: दिल्ली में अगले साल 2025 में विधानसभा चुनाव होने हैं. इसके लिए आम आदमी पार्टी ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. पार्टी ने सभी 70 विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशियों का एलान कर दिया है. अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली, आतिशी कालकाजी, सौरभ भारद्वाज ग्रेटर कैलाश और सत्येंद्र कुमार जैन शकुर बस्ती से चुनाव लड़ेंगे.
AAP की लिस्ट में 20 विधायकों के टिकट काट दिए गए. तीन विधायकों की सीटों पर उनके परिवार के सदस्यों को टिकट दिया गया है. इसके अलावा, अन्य दलों से आने वाले नेताओं को भी टिकट दिया गया है.
पहली लिस्ट में 15 सिटिंग विधायकों का कटा टिकट
AAP ने 11 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी. इसमें 6 उम्मीदवार दूसरे दलों से पार्टी में शामिल हुए हैं. दूसरी लिस्ट में 15 सिटिंग विधायकों के टिकट काट दिए गए. तीसरी लिस्ट में तरुण यादव को प्रत्याशी बनाया गया. कुछ सीटों पर प्रत्याशियों को उनकी सीट से दूसरी जगह पर लड़ने के लिए भेजा गया है. फाइनल लिस्ट में नरेश बालियान की जगह उनकी पत्नी पूजा बालियान को टिकट दिया गया है.
इन सीटों पर परिजनों को मिला मौका
AAP ने कृष्णानगर सीट से एसके बग्गा की जगह उनके बेटे विकास बग्गा को मौका दिया है. वहीं, चांदनी चौक सीट से प्रह्लाद साहनी की जगह उनके बेटे पुरुनदीप साहनी को मौका मिला है. उत्तम नगर सीट से मौजूदा विधायक नरेश बालियान के जेल जाने की वजह से उनकी पत्नी पोश बालियान (पूजा नरेश बालियान) को टिकट दिया गया है.
पहली लिस्ट में तीन, दूसरी लिस्ट में 15 और चौथी लिस्ट में 2 उम्मीदवारों के टिकट काटे गए हैं. चौथी लिस्ट में कस्तूरबा नगर के विधायक मदन लाल और उत्तम नगर के विधायक नरेश बालियान का टिकट काटा गया है. वहीं, मनीष सिसोदिया, राखी बिड़लान और प्रवीण कुमार की सीट बदल दी गई है.
इन विधायकों के कटे टिकट
जिन विधायकों के टिकट कटे हैं, उनमें मटियाला से गुलाब सिंह, कृष्णानगर से एसके बग्गा, शाहदरा से रामनिवास गोयल, सीलमपुर से अब्दुल रहमान, मुस्तफाबाद से हाजी यूनुस, बुराड़ी से ऋतुराज झा, त्रिलोकपुरी से रोहित कुमार, जंगपुरा से प्रवीण कुमार, देवली से प्रकाश जारवाल और पालम से भावना गौड़ शामिल हैं.
इसके साथ ही, जनकपुरी से राजेश ऋषि, बिजवासन से भूपिंदर सिंह जून, चांदनी चौक से प्रह्लाद साहनी, मादीपुर से गिरीश सोनी, मुंडका से धर्मपाल लाकड़ा, आदर्शनगर से पवन शर्मा, नरेला से शरद कुमार, तिमारपुर से दिलीप पांडेय, कस्तूरबा नगर सीट से मदन लाल और उत्तमनगर सीट से नरेश बालियान शामिल हैं.
AAP को पिछले चुनाव में 62 सीटों पर मिला जीत
बता दें कि दिल्ली में कुल 70 विधानसभा सीटें हैं. पिछली बार AAP ने 62 सीटों पर जीत दर्ज की थी, जबकि 8 सीटों पर बीजेपी को जीत मिली थी. AAP की नजर इस बार जीत का चौका लगाने पर टिकी हुई है.