Begin typing your search...

कौन हैं तरुण यादव, जो कैलाश गहलोत को देंगे चुनौती? नजफगढ़ में AAP और BJP के बीच रोचक हुआ मुकाबला

Tarun Yadav: आम आदमी पार्टी ने अपनी तीसरी लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट के मुताबिक, नजफगढ़ से तरुण यादव को टिकट दिया गया है. कैलाश गहलोत के बीजेपी में चले जाने के बाद AAP ने तरुण को यहां से चुनावी मैदान में उतार दिया है. वे दो दिन पहले ही पार्टी में शामिल हुए थे. नजफगढ़ से गहलोत लगातार दो बार विधायक चुने गए हैं.

कौन हैं तरुण यादव, जो कैलाश गहलोत को देंगे चुनौती? नजफगढ़ में AAP और BJP के बीच रोचक हुआ मुकाबला
X
( Image Source:  X )

Tarun Yadav Joins AAP: आम आदमी पार्टी ने 13 दिसंबर को अपनी तीसरी लिस्ट जारी की. इस लिस्ट में केवल एक सीट पर प्रत्याशी का एलान किया गया है. वह सीट है- नजफगढ़. यहां से AAP ने तरुण यादव को टिकट दिया है. तरुण दो दिन पहले ही पार्टी में शामिल हुए हैं.

नजफगढ़ से कैलाश गहलोत ने पिछली बार चुनाव लड़ा था. अब वे बीजेपी में चले गए हैं. ऐसे में AAP को यहां नए चेहरे की तलाश थी. बीजेपी और कांग्रेस ने अभी तक इसी सीट से उम्मीदवार का एलान नहीं किया है.

तरुण यादव कौन हैं?

तरुण यादव दिल्ली देहात के एक समाजसेवी हैं. उन्होंने 11 दिसंबर को राज्यसभा सांसद संजय सिंह की मौजूदगी में अपनी पत्नी के साथ आम आदमी पार्टी की सदस्यता ली. उनकी पत्नी का नाम मीना यादव है, जो निर्दलीय पार्षद हैं. मीना 10 साल से पार्षद हैं.

AAP ने नजफगढ़ में मुकाबले को बनाया रोचक

कैलाश गहलोत जाट समुदाय से आते हैं. उनके सामने तरुण यादव के रूप में यादव कैंडिडेट उतारकर उन्होंने मुकाबले को दिलचस्प बना दिया है. पिछले चुनाव में गहलोत ने बीजेपी उम्मीदवार अजीत सिंह को 6 हजार वोटों से हराया था, जिसके बाद उन्हें दिल्ली सरकार में परिवहन मंत्री भी बनाया गया था.

हालांकि, पिछले महीने गहलोत ने मंत्री पद छोड़ने के साथ ही AAP की सदस्यता भी छोड़ दी. इसके बाद वे बीजेपी में शामिल हो गए हैं. बीजेपी में वे काफी सक्रिय हैं. पार्टी ने उन्हें दिल्ली चुनाव की जिम्मेदारी सौंपी है. माना जा रहा है कि वे नजफगढ़ से चुनाव लड़ सकते हैं.

हैट्रिक लगाने पर है गहलोत की नजर

नजफगढ़ से कैलाश गहलोत दो बार लगातार विधानसभा के लिए चुने गए हैं. इस बार उनकी नजर हैट्रिक लगाने पर होगी. उन्होंने 2015 के चुनाव में निर्दलीय भारत सिंह को 1555 वोटों से हराया था. गहलोत को 55,598 वोट मिले, जबकि भारत को 54043 वोट मिले.

DELHI NEWSPoliticsदिल्ली विधानसभा चुनाव
अगला लेख