लक्ष्मी नगर में मौजूदा और पूर्व विधायक ने नहीं किया काम, लोगों ने कहा- AAP से ही है उम्मीद
इस विधानसभा क्षेत्र में पुस्ता रोड के किनारे झुग्गी भी मौजूद हैं, जहां की समस्या और भी विकट है. लोगों को साफ़ पानी नहीं मिल पाती है, यहां मूलभूत सुविधाएं नहीं हैं. लोगों को देखकर लगता है कि दिहाड़ी मजदूरी करने के बाद भी यहां लोगों की समस्या दूर नहीं होने वाली हैं.

लक्ष्मी नगर दिल्ली का वो इलाका है जहां बच्चे कुछ करने की चाह में दूसरे राज्यों से आकर यहां रहते हैं. लक्ष्मी नगर खासतौर पर सिविल सर्विस, एसएससी, बैंकिंग और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए प्रसिद्ध है. यहां कई नामी कोचिंग संस्थान मौजूद हैं. यह स्थान शिक्षण संस्थानों, कोचिंग सेंटरों और कम लागत वाले पीजी (पेइंग गेस्ट) और फ्लैट्स के लिए भी जाना जाता है.
लक्ष्मी नगर मेट्रो स्टेशन के जरिए दिल्ली के बाकी हिस्सों से आसानी से जुड़ा हुआ है. इसकी नजदीकी बाराखंबा रोड, प्रीत विहार और आईटीओ जैसे इलाकों से भी है. यह इलाका अत्यधिक भीड़भाड़ वाला है. सस्ते विकल्प होने के कारण कुछ जगहों पर साफ-सफाई की समस्या है. लोगों को इन चीजों से काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है.
साथ ही इस विधानसभा क्षेत्र में पुस्ता रोड के किनारे झुग्गी भी मौजूद हैं, जहां की समस्या और भी विकट है. लोगों को साफ़ पानी नहीं मिल पाती है, यहां मूलभूत सुविधाएं नहीं हैं. लोगों को देखकर लगता है कि दिहाड़ी मजदूरी करने के बाद भी यहां लोगों की समस्या दूर नहीं होने वाली हैं. पास ही मौजूद मस्जिद के पास रहने वाले लोगों ने बताया कि बच्चों को पढ़ाने के लिए टेंट वाला स्कूल है. हालांकि वहां पढ़ाई सही होती है.
केजरीवाल पैसे दे दें तो होगी मदद
कढ़ाई करने वाली अनीशा बताती हैं कि केजरीवाल अगर पैसा दे रहे हैं तो थोड़ी मदद मिल जाएगी. नालियां साफ़ नहीं हो रही है. इस वजह से डेंगू के मच्छर पनप रहे हैं. शिकायत करने जाते हैं तो सभी कहते हैं कि ये हमारे एरिया का नहीं है. बीमार होने पर हम अस्पताल भाग रहे हैं. केजरीवाल पर विश्वास है. वहीं, एक और महिला बताती हैं कि टाइम पर पेंशन नहीं आती है लेकिन नेता आ जाते हैं. केजरीवाल ने बढ़िया काम किया है. हम चाहते हैं कि केजरीवाल ही जीते. वो जीतेंगे तो 1000 रुपये बढ़कर 2100 रुपये मिलने लगेगा.
मनीष अंकल ने बढ़िया काम किया
सातवीं में पढ़ने वाली सानिया बताती हैं कि स्कूल में बढ़िया पढ़ाई होती है. सभी टीचर अच्छे से पढ़ाते हैं, हमें सब समझ में भी आ जाता है. मनीष सिसौदिया के बारे में सवाल पूछने पर बच्चियों ने कहा कि मनीष अंकल ने अच्छा काम किया है. वो ही जीतने चाहिए.
केजरीवाल नहीं बीबी त्यागी को जानते हैं
मौलाना बताते हैं कि इस बार फिर से केजरीवाल की ही सरकार आएगी. मौजूदा विधायक ने मेरा एक भी काम नहीं किया. बीबी त्यागी बहुत बढ़िया आदमी है वो हमारे लिए बहुत कुछ करेगा. दूसरे शख्स ने बताया कि हम केजरीवाल को नहीं जानते बस बीबी त्यागी को जानते हैं. अभय वर्मा ने हमारे लिए कुछ भी काम नहीं किया है. नीतिन त्यागी ने भी हमारे लिए कुछ नहीं किया. वो आप के विधायक थे.