Begin typing your search...

'इंदिरा गांधी होना आसान नहीं...', भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर पर कांग्रेस बोली 'India Misses Indira; सरकार पर तंज या जनता को संदेश?

कांग्रेस मुख्यालय के बाहर India Misses Indira जैसे पोस्टर लगे, जिससे पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की मजबूत नेतृत्व शैली की याद दिलाई गई. यह कदम ऐसे समय आया है जब भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव अपने चरम पर है, खासकर पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद... कांग्रेस नेताओं ने इंदिरा गांधी की 1971 की भूमिका को याद करते हुए सरकार की मौजूदा नीति पर इशारों में सवाल उठाए. इस बीच, भारत ने पाकिस्तान की ओर से संघर्ष विराम उल्लंघन पर कड़ा रुख अपनाया है.

इंदिरा गांधी होना आसान नहीं..., भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर पर कांग्रेस बोली India Misses Indira; सरकार पर तंज या जनता को संदेश?
X
( Image Source:  X )

Congress Posters On Indira Gandhi : दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय के बाहर रविवार को कुछ खास पोस्टर नज़र आए जिनमें लिखा था, 'इंदिरा होना आसान नहीं' और 'India Misses Indira'. ये पोस्टर भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की मज़बूत नेतृत्व शैली की याद दिलाते हैं, खासकर उन दौरों में जब देश ने संकटों का सामना किया.

ये सन्देश ऐसे वक्त में सामने आए हैं, जब भारत और पाकिस्तान के बीच हालात एक बार फिर तनावपूर्ण हो गए हैं. 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में 26 निर्दोष लोगों की जान गई, जिसके बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत नौ आतंकी ठिकानों पर बड़ी कार्रवाई की.

"आज देश को इंदिरा जी की बहुत कमी खल रही है"

कांग्रेस नेताओं ने सोशल मीडिया पर इंदिरा गांधी की पुरानी तस्वीरें साझा करते हुए उनके नेतृत्व को याद किया। केसी वेणुगोपाल ने लिखा, "जब भारत एक विकासशील देश था, तब भी हमारी रीढ़ सीधी थी और हमारी इच्छा-शक्ति अटूट थी... आज देश को इंदिरा जी की बहुत कमी खल रही है."

पवन खेड़ा और अशोक गहलोत ने भी इंदिरा गांधी की तस्वीरें साझा कीं और लिखा "India misses Indira."

इस बीच विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने पुष्टि की कि भारत और पाकिस्तान के डीजीएमओ के बीच हुई बातचीत के बाद दोनों देशों ने जमीन, समुद्र और आसमान से सैन्य कार्रवाइयां रोकने पर सहमति जताई. हालांकि कुछ ही घंटों में पाकिस्तान की ओर से इस समझौते का उल्लंघन कर ड्रोन हमले किए गए, जिन्हें भारतीय वायु रक्षा प्रणाली ने विफल कर दिया.

पीएम मोदी ने की स्थिति की समीक्षा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को रक्षा मंत्री, विदेश मंत्री, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार और तीनों सेनाओं के प्रमुखों के साथ बैठक की और स्थिति की समीक्षा की. पीएम मोदी ने अमेरिकी उप राष्ट्रपति जेडी वेंस से स्पष्ट शब्दों में कह दिया कि अब गोली का जवाब गोला से दिया जाएगा. आतंक को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. अगर पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया तो इसका कड़ा जवाब दिया जाएगा.

7 मई को शुरू हुआ ऑपरेशन सिंदूर

बता दें कि भारतीय सशस्त्र बलों ने 7 मई की सुबह ऑपरेशन सिंदूर की शुरुआत की, जिसमें पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू और कश्मीर (पीओके) में नौ आतंकवादी बुनियादी ढांचे को निशाना बनाया गया. यह ऑपरेशन 22 अप्रैल को जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले का जवाब था, जिसके परिणामस्वरूप एक नेपाली नागरिक सहित 26 निर्दोष लोगों की मौत हो गई थी.

ऑपरेशन सिंदूरDELHI NEWSPoliticsआतंकी हमला
अगला लेख