Begin typing your search...

Happy New Year Alert: रात भर चला ‘ऑपरेशन आघात 3.0,’ 350 गिरफ्तार, हथियार-ड्रग्स और कैश बरामद

देश की राजधानी में न्यू ईयर के जश्न से पहले पुलिस का बड़ा एक्शन ‘ऑपरेशन आघात 3.0’ के तहत रात भर चले अभियान में 350 अपराधी लोगों को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया. इनके पास से भारी मात्रा में हथियार, ड्रग्स, नकदी, अवैध शराब और चोरी का सामान पुलिस ने जब्त किया है.

Happy New Year Alert: रात भर चला ‘ऑपरेशन आघात 3.0,’ 350 गिरफ्तार, हथियार-ड्रग्स और कैश बरामद
X
( Image Source:  ANI )

नए साल के जश्न को सुरक्षित और अपराधमुक्त बनाने के लिए पुलिस ने अभी से पूरी ताकत झोंक दी है. राजधानी पुलिस ने ‘हैप्पी न्यू ईयर अलर्ट’ के तहत इस अभियान को शुरू किया है. अभियान ‘ऑपरेशन आघात 3.0’ रात भर चला और इसका असर साफ दिखा. इस मेगा क्रैकडाउन में 285 अपराधियों की गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किए गए लोगों के पास से बड़ी मात्रा में अवैध हथियार, ड्रग्स, लाखों रुपये की नकदी, शराब और चोरी का सामान बरामद किया. पुलिस का दावा है कि यह अभियान नए साल से पहले अपराधियों की कमर तोड़ने में निर्णायक साबित हुआ है. इसका मकसद नए साल के दौरान क्राइम-फ्री जश्न पक्का करना है.

साउथ ईस्ट जिले की पुलिस ने ऑपरेशन आघात 3.0 के तहत पहले से की गई कार्रवाई में करीब दो दर्जन गैर-कानूनी हथियार, लाखों कैश, गैर-कानूनी शराब, ड्रग्स और चोरी का सामान जब्त किया. इस कार्रवाई का लक्ष्य नए साल पर किसी भी अनहोनी को रोकने के लिए संवेदनशील इलाकों से असामाजिक तत्वों को गिरफ्तार करना था.

NDPS और एक्साइज एक्ट में कार्रवाई

दिल्ली के एक अधिकारी ने बताया कि कड़ी सुरक्षा कार्रवाई के दौरान कम से कम 350 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, और कहा कि ये गिरफ्तारियां आर्म्स एक्ट, एक्साइज एक्ट, NDPS एक्ट और गैंबलिंग एक्ट जैसे अलग-अलग कानूनों के तहत की गईं।. इसके अलावा, नए साल के दौरान क्राइम-फ्री जश्न पक्का करने के लिए 504 लोगों को भी हिरासत में लिया गया. पुलिस ने अलग-अलग आरोपियों से 21 गैर-कानूनी हथियार, 27 गाड़ियां, 12,258 से ज्यादा शराब की बोतलें, 20 कारतूस, 27 चाकू, 310 मोबाइल फोन, करीब 2.5 लाख रुपये कैश और 7 kg गांजा भी जब्त किया.

पुलिस ने बताया कि ऑपरेशन आघात 3.0 के तहत करीब 116 खराब किरायेदारों या आदतन अपराधियों को हिरासत में लिया गया. 10 प्रॉपर्टी से जुड़े मामलों के अपराधियों को भी गिरफ्तार किया गया.

231 टू-व्हीलर और फोर-व्हीलर जब्त

इस ड्राइव में गाड़ी चोरी के नेटवर्क को खत्म करने पर भी फोकस किया गया. त्योहारों के दौरान मौज-मस्ती करने वालों को कोई परेशानी न हो, यह पक्का करने के लिए पांच ऑटो-लिफ्टरों को गिरफ्तार किया गया. इसके अलावा, रेड के दौरान 231 टू-व्हीलर और एक फोर-व्हीलर भी जब्त किया गया.

21 देसी पिस्तौल बरामद

जत्ब्त की गई चीज़ों में 21 देसी पिस्तौल, 20 जिंदा कारतूस और 27 चाकू भी शामिल हैं. आरोपियों से 12,000 से ज्यादा क्वार्टर गैर-कानूनी शराब और 6 kg गांजा भी बरामद किया गया. जुआरियों के खिलाफ कार्रवाई में, पुलिस ने रेड के दौरान 2.3 लाख रुपये कैश बरामद किए. लगभग 210 चोरी हुए या खोए हुए मोबाइल फ़ोन भी बरामद किए गए हैं. इसके अलावा, पुलिस ने रोकथाम के उपायों के तहत कुल 1,306 लोगों को हिरासत में भी लिया है.

क्या है ‘ऑपरेशन आघात 3.0’?

‘ऑपरेशन आघात 3.0’ पुलिस का विशेष सुरक्षा अभियान है, जिसका मकसद न्यू ईयर सेलिब्रेशन से पहले क्राइम नेटवर्क, गैंग्स, नशे के सौदागरों और हथियार तस्करों पर सीधा प्रहार करना है। इस ऑपरेशन को एक साथ कई इलाकों में अंजाम दिया गया.

अगला लेख