Begin typing your search...

गरीबों और मजदूरों के लिए बड़ी सौगात, दिल्ली में खुलीं 100 अटल कैंटीन; जानें 5 रुपये की थाली का पूरा मेन्यू

दिल्ली सरकार ने प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती के अवसर पर ‘अटल कैंटीन’ योजना की शुरुआत की है. इस योजना के तहत राजधानी के 100 स्थानों पर गरीबों, मजदूरों और निम्न आय वर्ग के लोगों को महज 5 रुपये में खाने की थाली दी जाएगी.

गरीबों और मजदूरों के लिए बड़ी सौगात, दिल्ली में खुलीं 100 अटल कैंटीन; जानें 5 रुपये की थाली का पूरा मेन्यू
X
( Image Source:  X/ @gemsofbabus_ )
विशाल पुंडीर
Edited By: विशाल पुंडीर

Published on: 25 Dec 2025 2:21 PM

Atal Canteens Start In Delhi: दिल्ली में अब भूख से जूझ रहे लोगों के लिए पौष्टिक भोजन कोई सपना नहीं रह गया है, जहां आमतौर पर दाल, चावल, चपाती, सब्जी और अचार से बनी एक साधारण थाली भी रेस्टोरेंट और इलाके के हिसाब से 200 से 500 रुपये तक की पड़ती है, वहीं अब यही भोजन दिल्ली में सिर्फ 5 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है. यह पहल उन लोगों के लिए बड़ी राहत बनकर आई है, जिन्हें रोज दो वक्त की रोटी जुटाने में भी कठिनाई होती है.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

दिल्ली सरकार ने प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती के अवसर पर ‘अटल कैंटीन’ योजना की शुरुआत की है. इस योजना के तहत राजधानी के 100 स्थानों पर गरीबों, मजदूरों और निम्न आय वर्ग के लोगों को बेहद रियायती दर पर सम्मानपूर्वक पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराया जाएगा.

100 अटल कैंटीनों का हुआ शुभारंभ

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने इस महत्वाकांक्षी योजना का उद्घाटन करते हुए कहा कि इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि दिल्ली में कोई भी व्यक्ति भूखा न सोए. उन्होंने कहा "अटल कैंटीन दिल्ली की आत्मा बन जाएगी, एक ऐसी जगह जहां किसी को भी भूखा नहीं सोना पड़ेगा."

पहले चरण में 45 कैंटीन शुरू

दिल्ली सरकार ने फिलहाल राजधानी के विभिन्न इलाकों में 45 अटल कैंटीनों के दरवाजे आम लोगों के लिए खोल दिए हैं. इनमें आरके पुरम, जंगपुरा, शालीमार बाग, ग्रेटर कैलाश, राजौरी गार्डन, नरेला, बावाना समेत कई क्षेत्र शामिल हैं. सरकार ने जानकारी दी है कि शेष 55 अटल कैंटीनों का उद्घाटन आने वाले दिनों में किया जाएगा.

दिन में दो बार मिलेगा खाना

अटल कैंटीनों में प्रतिदिन दो समय भोजन परोसा जाएगा. दोपहर का भोजन सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक और रात का भोजन शाम 6:30 बजे से रात 9:30 बजे तक उपलब्ध रहेगा. प्रत्येक कैंटीन में प्रतिदिन करीब 500 लोगों को भोजन परोसने की व्यवस्था की गई है.

थाली में क्या-क्या मिलेगा?

5 रुपये की इस थाली में दाल, चावल, चपाती, मौसमी सब्जी और अचार शामिल होगा. सरकार का दावा है कि भोजन पूरी तरह पौष्टिक, स्वच्छ और संतुलित होगा, ताकि जरूरतमंदों को पर्याप्त पोषण मिल सके.

भोजन वितरण के लिए डिजिटल टोकन प्रणाली

भोजन वितरण को पारदर्शी और व्यवस्थित बनाने के लिए दिल्ली सरकार ने मैनुअल कूपन की जगह डिजिटल टोकन प्रणाली लागू की है. इसके साथ ही सभी अटल कैंटीनों की निगरानी सीसीटीवी कैमरों के जरिए की जाएगी. ये कैमरे दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड (डीयूएसआईबी) के डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़े होंगे, जिससे केंद्रों की वास्तविक समय में निगरानी संभव हो सकेगी.

DELHI NEWS
अगला लेख