घर में चार प्यूरीफायर भी फेल! दिल्ली के शख्स के दरवाजा खोलते ही AQI पहुंचा 500, VIDEO देख लोगों के उड़े होश
दिल्ली की हवा एक बार फिर जहरीली हो चुकी है. हालात ऐसे हैं कि घर के अंदर बैठे लोग भी प्रदूषण से नहीं बच पा रहे हैं. सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जो राजधानी के बिगड़े हालात की सच्चाई दिखा रहा है. इस वीडियो में एक शख्स ने दिखाया कि कैसे चार-चार एयर प्यूरीफायर चलने के बावजूद उसके घर की हवा में जहर घुल चुका है.
दिल्ली में पॉल्यूशन का लेवल इस कदर बढ़ चुका है कि अब घर की चारदीवारी के भीतर भी राहत नहीं मिल पा रही है. हवा इतनी जहरीली हो चुकी है कि चार एयर प्यूरीफायर भी इसे साफ नहीं कर पा रहे. सोशल मीडिया पर एक शख्स का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उसने दिखाया कि उसके घर में जब सारे दरवाजे बंद थे.
तब एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 97 था. लेकिन जैसे ही उसने दरवाजा खोला, कुछ ही सेकंड में AQI 500 तक पहुंच गया. अब सवाल यह उठता है कि आखिर दिल्ली की हवा इतनी जहरीली क्यों हो गई है? हर साल ठंड शुरू होते ही राजधानी गैस चेंबर में क्यों तब्दील हो जाती है?
घर में चार एयर प्यूरीफायर, फिर भी नहीं मिली राहत
दिल्ली-एनसीआर में रहने वाले एक एंटरप्रेन्योर कपिल धामा ने अपने घर का एयर क्वालिटी इंडेक्स दिखाते हुए वीडियो पोस्ट किया. वीडियो में उन्होंने बताया कि जब उनके घर के सारे दरवाजे बंद थे और चार एयर प्यूरीफायर लगातार चल रहे थे, तब AQI 97 था. लेकिन जैसे ही उन्होंने मेन दरवाजा खोला, मशीन का रीडिंग अचानक 500 तक पहुंच गया. कपिल ने अपने पोस्ट के कैप्शन में सरकार पर निशाना साधते हुए लिखा 'चार प्यूरीफायर 24 घंटे चल रहे हैं, फिर भी जिंदगी नर्क बन चुकी है. सरकार बिहार के चुनाव में बिजी है और यहां लोग सांस नहीं ले पा रहे.'
सोशल मीडिया पर मचा हड़कंप
कपिल का यह पोस्ट 1 नवंबर को शेयर किया गया था और कुछ ही घंटों में यह वायरल हो गया. अब तक इसे 1.3 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं. इस वीडियो ने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया कि अगर घर के अंदर हवा इतनी खराब है, तो बाहर का हाल क्या होगा. कई लोगों ने इस पर नाराजगी जताई और सरकार से तुरंत ठोस कदम उठाने की मांग की.
CPCB की रिपोर्ट ने खोली दिल्ली की हवा की पोल
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की रिपोर्ट के अनुसार, रविवार सुबह दिल्ली का औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स 386 था, जो ‘बहुत खराब’ कैटेगरी में आता है. शनिवार को यह 303 था, यानी एक ही दिन में कंडीशन और बदतर हो गई. सबसे ज्यादा पॉल्यूशन वजीरपुर इलाके में दर्ज हुआ, जहां AQI 439 तक पहुंच गया.
हवा में जहर, सांस लेना हुआ मुश्किल
एक्सपर्ट के मुताबिक, कमजोर उत्तर-पश्चिमी हवाएं जो 8 किमी प्रति घंटे से भी कम की रफ्तार से बह रही हैं, प्रदूषकों को फैलने नहीं दे रही हैं. यही वजह है कि हवा में जहरीले कणों की मात्रा तेजी से बढ़ रही है. ‘गुड’ श्रेणी का AQI 0-50 तक माना जाता है, लेकिन दिल्ली फिलहाल ‘सीवियर’ लेवल यानी 401-500 की श्रेणी में पहुंच चुकी है. ऐसे में राजधानी के लोग एक बार फिर जहरीली हवा में सांस लेने को मजबूर हैं.





