Begin typing your search...

दिल्ली-एनसीआर में AQI 400 पार, बारिश से मिल सकती है प्रदूषण से राहत, पश्चिम बंगाल और ओडिशा में भी 'मोंथा' का असर

दक्षिण भारत में चक्रवात मोंथा का असर सबसे ज़्यादा दिख रहा है. केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और पुडुचेरी के तटीय इलाकों में तेज हवाओं और भारी बारिश का दौर जारी है. केरल के कई जिलों कोझिकोड, वायनाड, त्रिशूर, एर्नाकुलम और कासरगोड में 200 मिमी तक बारिश का अनुमान है.

दिल्ली-एनसीआर में AQI 400 पार, बारिश से मिल सकती है प्रदूषण से राहत, पश्चिम बंगाल और ओडिशा में भी मोंथा का असर
X
( Image Source:  ANI )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 28 Oct 2025 7:00 AM IST

देशभर में मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली है, मानसून की विदाई के कुछ ही हफ्तों बाद अब एक नया वेदर सिस्टम एक्टिव हो गया है, जिसे मौसम विशेषज्ञ 'मिनी मानसून' कह रहे हैं. अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में बन रहे दो चक्रवाती सिस्टम के कारण देश के दक्षिण, पूर्वोत्तर और उत्तरी इलाकों में फिर से बारिश, तेज़ हवाओं और बादलों की वापसी हो गई है. इन दोनों सिस्टम के मिलन से 'चक्रवात मोंथा' नाम का तूफान तैयार हो रहा है, जो अगले कुछ घंटों में भीषण चक्रवाती तूफान में तब्दील हो सकता है. इसके चलते मौसम विभाग ने कई राज्यों में भारी बारिश, आंधी और तेज़ हवाओं का अलर्ट जारी किया है.

दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश और बिहार में सोमवार से ही आसमान पर घने बादल छाए हुए हैं. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने अगले 24 घंटों तक इन राज्यों में कहीं-कहीं मध्यम से तेज बारिश का पूर्वानुमान जताया है. दिल्ली-एनसीआर में सुबह-शाम ठंडी हवा चल रही है, जिससे मौसम में ठंडक बढ़ने लगी है. मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि इस बारिश से तापमान में 3 से 4 डिग्री की गिरावट होगी, जिससे सर्दी का असर जल्दी महसूस होगा.

उत्तर भारत में बादल और बारिश का दौर

दिल्ली में फिलहाल प्रदूषण की स्थिति बेहद खराब है. सोमवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 400 के पार पहुंच गया. बवाना और आनंद विहार जैसे इलाकों में यह गंभीर श्रेणी में दर्ज हुआ. हालांकि, मौसम विभाग का कहना है कि अगर अगले दो दिनों में हल्की बारिश होती है तो हवा की गुणवत्ता में सुधार आएगा और प्रदूषण से थोड़ी राहत मिल सकती है. दिल्ली में अगले 48 घंटे तक न्यूनतम तापमान 17 डिग्री और अधिकतम 29 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा.

यूपी में ठंड और कोहरे की आहट

उत्तर प्रदेश के मध्य और बुंदेलखंड क्षेत्र में भी बादल छा गए हैं. कानपुर, झांसी, ललितपुर, महोबा, बांदा, इटावा, मैनपुरी और आगरा में अगले दो से तीन दिन तक रुक-रुक कर बारिश होने की संभावना है. आईएमडी के अनुसार, इस बारिश से तापमान में 3 से 4 डिग्री की गिरावट दर्ज की जाएगी. सुबह-शाम कोहरा बढ़ेगा और हवा में ठंडक घुल जाएगी.

राजस्थान में भारी बारिश का खतरा

राजस्थान में भी चक्रवात मोंथा का असर दिखने लगा है. कोटा, उदयपुर, अजमेर, जयपुर और भरतपुर संभागों में बिजली चमकने और गरज के साथ बारिश का अलर्ट है. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि 27 से 29 अक्टूबर के बीच इन इलाकों में तेज हवाओं और भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित हो सकता है.

बिहार में छठ पूजा पर मौसम की मार

छठ पूजा के दौरान बिहार में बारिश की संभावना लोगों की चिंता बढ़ा रही है. मौसम विभाग ने 28 और 29 अक्टूबर को बांका, जमुई, कैमूर, भागलपुर, मुंगेर और नवादा जिलों में भारी बारिश और तेज हवाओं की चेतावनी दी है. कई जगहों पर आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका है. हालांकि दिन में धूप निकलने से थोड़ी गर्मी महसूस होगी, लेकिन सुबह-शाम को तापमान गिरने से सर्दी का एहसास रहेगा.

हिमाचल और उत्तराखंड में बर्फबारी की दस्तक

उत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है. 27 से 28 अक्टूबर के बीच यहां ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश और बर्फबारी की संभावना है. बद्रीनाथ में तापमान -10°C और केदारनाथ में -12°C तक पहुंच गया है. हिमाचल के लाहौल-स्पीति और केलांग में तापमान शून्य से नीचे दर्ज किया गया है. बर्फबारी से पहाड़ों की ठंड अब मैदानी इलाकों तक पहुंचने लगी है.

दक्षिण भारत में 'मोंथा' तूफान का कहर

दक्षिण भारत में चक्रवात मोंथा का असर सबसे ज़्यादा दिख रहा है. केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और पुडुचेरी के तटीय इलाकों में तेज हवाओं और भारी बारिश का दौर जारी है. केरल के कई जिलों कोझिकोड, वायनाड, त्रिशूर, एर्नाकुलम और कासरगोड में 200 मिमी तक बारिश का अनुमान है. समुद्र में ऊंची लहरें उठ रही हैं और मछुआरों को समुद्र में न जाने की सख्त चेतावनी दी गई है. त्रिशूर के अर्थुनकल तट पर एक नाव पलटने से एक मछुआरे की मौत भी हो गई है. चेन्नई और आसपास के जिलों तिरुवल्लूर, कांचीपुरम, रानीपेट और पुडुचेरी में तेज हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश हो रही है. अगले 12 घंटों में चक्रवात के और तेज होने और आंध्र प्रदेश के तट से टकराने की संभावना है. इस दौरान हवाओं की गति 100–110 किमी प्रति घंटा तक पहुंच सकती है.

बंगाल और ओडिशा में रेड अलर्ट

पूर्वी भारत में भी मोंथा तूफान का असर देखा जा रहा है. पश्चिम बंगाल में मंगलवार से शुक्रवार तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. दक्षिण 24 परगना, मेदिनीपुर, बीरभूम, मुर्शिदाबाद और जलपाईगुड़ी जैसे जिलों में आंधी-तूफान के साथ बारिश का अनुमान है. वहीं, ओडिशा के मलकानगिरी, कोरापुट, गजपति और कालाहांडी जिलों में 28 और 29 अक्टूबर को 90 किमी/घंटा तक की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है। मौसम विभाग ने यहां 'रेड अलर्ट' जारी किया है.

मौसम
अगला लेख