'अंहकार रावण का भी नहीं बचा था...' केजरीवाल की हार पर स्वाति मालीवाल ने AAP पर किया हमला
Delhi Election Results: दिल्ली में आम आदमी पार्टी की हार होने वाली है. अरविंद केजरीवाल को नई दिल्ली विधानसीट से हार मिली है. मनीष सिसोदिया, अवध ओझा समेत कई नेताओं के हाथ खाली हैं. अब स्वाति मालीवाल ने केजरीवाल पर हमला बोला है. उन्होंने केजरीवाल को रावण के तरह घमंडी बताया.

Delhi Election Results 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे लगातार सामने आ रहे हैं. ज्यादातर सीटों पर भाजपा को जीत मिलती नजर आ रही है. आम आदमी पार्टी बुरी तरह हारती नजर आ रही है. अब तक के रुझानों में अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोसिदा अवध ओझा समेत कई आप नेता हार गए हैं. इस बीच लंबे समय से पार्टी से नाराज स्वाति मालीवाल ने एक्ट पोस्ट में केजरीवाल की हार पर हमला बोला है.
जानकारी के अनुसार, स्वाति मालीवाल आप के खिलाफ कई दिनों से बयानबाजी कर रही है. शनिवार को केजरीवाल की हार पर मालीवाल ने एक्स पोस्ट में कहा, अंहकार रावण का भी नहीं बचा था... इसके साथ उन्होंने द्रौपदी चीर हरण की घटना को दिखाते हुए एक पोस्टर भी शेयर किया है.
स्वाति मालीवाल ने पोस्ट से कसा तंज
आप सांसद स्वाति मालीवाल ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के बीच वह अलग-अलग इलाकों में गईं और केजरीवाल सरकार के कामों की पोल खोली. मालीवाल ने शनिवार को एक्स पोस्ट में महाभारत के दौरान द्रौपदी चीरहरण की फोटो शेयर की. हालांकि उन्होंने कैप्शन में कुछ नहीं लिखा लेकिन ये तस्वीर ही बहुत कुछ बयां कर रही है. उनका सीधा इशारा आप पर है. केजरीवाल और सिसोदिया की हार के एलान के बाद यह पोस्ट शेयर की.
केजरीवाल के घर फेंका कूड़ा
मालीवाल ने हाल ही में यमुना का गंदा पानी लेकर केजरीवाल के घर पहुंचीं थी. इस दौरान उन्होंने काफी हंगामा किया था. महिलाओं के साथ बोतल में यमुना का पानी लेकर केजरीवाल के घर पहुंचीं थी. इससे पहले तीन गाड़ियों में कूड़ा भरकर केजरीवाल के घर पर फेंकने गई थीं. इसके वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हुए. उन्होंने कहा था कि दिल्ली के हालात इतने खराब हैं कि सड़कें टूटी हुई हैं, नालियां ओवरफ्लो कर रही हैं. जहां-जहां देखते हैं वहां-वहां कूड़े के ढेर पड़े हैं. घरों में नलों से सड़ा हुआ पानी आ रहा है कि कोई पी नहीं सकता है.
क्यों आप के खिलाफ हुईं मालीवाल?
13 मई को स्वाति मालीवाल अरविंद केजरीवाल से मिलने उनके आवास पर पहुंची थीं. उन्होंने दावा किया था कि जब वो ड्राइंग रूम में इंतजार कर रही थीं, तभी उनके सचिव बिभव ने उनके साथ-साथ बदसूलकी की थी. इसके कई वीडियो सामने आए, लेकिन आप ने बिभव के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की. इसके बाद से मालीवाल पार्टी के खिलाफ हो गई हैं.