अरविंद केजरीवाल की हार पर कुमार विश्वास का रिएक्शन, कहा- चरित्रहीन व्यक्ति से दिल्ली हुई मुक्त
दिल्ली में बीजेपी ने अपना कमाल दिखा दिया है. अब झाड़ू की जगह दिल्ली में कमल खिलेगा. बीजेपी ने आम आदमी पार्टी का सूपड़ा साफ कर दिया है. वहीं, कांग्रेस दूर-दूर तक इस रेस का हिस्सा नहीं है. यह तीसरी बार है जब कांग्रेस के खाते में 0 वोट आए हैं. वहीं, कहा जा रहा है कि प्रवेश वर्मा सीएम बनेंगे.

दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने अपनी सारी ताकत झोंक दी थी. दिल्ली में अभी बीजेपी 45 सीटों पर लीड कर रही है. वहीं, 2 सीटों पर जीत भी हासिल कर चुकी है. अब ऐसे में तस्वीर साफ है कि दिल्ली में इस बार कमल खिल गया है और बीजेपी का 27 साल का सूखा खत्म हो गया है. इस मौके पर कुमार विश्वास ने बीजेपी को बधाई दी है.
कुमार विश्वास ने कहा 'मैं भाजपा को जीत के लिए बधाई देता हूं और उम्मीद करता हूं कि वे दिल्ली के लोगों के लिए काम करेंगे. मुझे ऐसे व्यक्ति से कोई सहानुभूति नहीं है जिसने आप पार्टी कार्यकर्ताओं के सपनों को कुचल दिया. दिल्ली अब उससे मुक्त हो चुकी है. उसने उन सपनों का इस्तेमाल अपनी निजी महत्वाकांक्षाओं के लिए किया. आज न्याय हुआ है.
वापस लौटेंगे कार्यकर्ता
कुमार विश्वास ने कहा कि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता जो पार्टी में सत्ता के लोभ या पद के लिए बचे हैं. वह भी कुछ समय बाद अपने-अपने काम में जुट जाएंगे. ये पतन की शुरुआत है. मैं इस बात से खुश और दुखी दोनों ही नहीं हूं. अगर खुश हूं, तो इस बात से की करोड़ों लोगों ने आशा रखी. उन सभी की हत्या एक आत्म मुग्ध आदमी ने अपने निजी फायदे के लिए की है. आज ऐसे व्यक्ति को दंड मिला है.
मनीष सिसोदिया की हार
जंगपुरा से मनीष सिसोदिया हार गए हैं. इस पर कुमार विश्वास ने कहा कि जब इस बात की खबर उनके पत्नी को मिली, तो वह रो पड़ीं, जबकि उनका राजनीति से कोई तालुक्क नहीं है.