Begin typing your search...

केजरीवाल ने ऑटो वालों को कटोरा पकड़ा दिया, लोगों ने कहा- केंद्र और राज्य मिलकर करे काम

स्टेट मिरर की टीम मॉडल टाउन पहुंची. आम आदमी पार्टी के दफ्तर में पहुंचने पर देखा कि एक लंबी सी लाइन लगी हुई है. वहां महिलायें और बुजुर्ग अपना वोटर आईडी लेकर अपना कार्ड बनवा रहे थे. उपर जाकर देखा तो वहां भी भीड़ थी. वहां लोग पेंशन के लिए कागज जमा कर रहे थे. सीढ़ी से आते समय महिला खरीखोटी सुनाते हुए नीचे उतर रही थी.

केजरीवाल ने ऑटो वालों को कटोरा पकड़ा दिया, लोगों ने कहा- केंद्र और राज्य मिलकर करे काम
X
नवनीत कुमार
By: नवनीत कुमार

Updated on: 26 Dec 2024 12:00 PM IST

दिल्ली में फरवरी 2025 में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. यहां आम आदमी पार्टी की सरकार है और सीएम आतिशी मर्लेना हैं. चुनाव की घोषणा जनवरी के पहले सप्ताह में हो सकती है. चुनाव से पहले सरकार योजनाओं की घोषणा और उन्हें लागू करने की कोशिश में लगी है ताकि इससे चुनावी फायदा मिल सके.

23 दिसंबर को महिला सम्मान योजना और बुजुर्गों के मुफ्त इलाज के लिए पंजीकरण शुरू हो गया है. अब पंजीकरण प्रक्रिया के लिए आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता जगह जगह कैंप लगाकर लोगों का रजिस्ट्रेशन कर रही है. लेकिन महिला एवं बाल विकास विभाग ने विज्ञापन जारी कर इसे भ्रामक बताया है. इसे लेकर बीजेपी ने आम आदमी पार्टी को घेरा है. वहीं, दिल्ली कि मुख्यमंत्री संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई करने का मन बना रही है.

स्टेट मिरर की टीम मॉडल टाउन पहुंची. आम आदमी पार्टी के दफ्तर में पहुंचने पर देखा कि एक लंबी सी लाइन लगी हुई है. वहां महिलायें और बुजुर्ग अपना वोटर आईडी लेकर अपना कार्ड बनवा रहे थे. उपर जाकर देखा तो वहां भी भीड़ थी. वहां लोग पेंशन के लिए कागज जमा कर रहे थे. सीढ़ी से आते समय महिला खरीखोटी सुनाते हुए नीचे उतर रही थी. उनका काम नहीं हुआ था इस वजह से परेशान थी और वहां मौजूद लोगों ने उनकी सहायता नहीं कि थी. वहां से निकलकर टीम एक झुग्गी में पहुंची जहां लोगों ने अपनी समस्या बताई.

सरकार हमें साफ़ पानी दे

रेहड़ी लगाने वाले राजपाल ने बताया कि केजरीवाल बढ़िया काम कर रहे हैं. बस एक महीने से पानी नहीं आ रहा है. फिर भी हम केजरीवाल को ही वोट देंगे. सुलेखा साहू बताती हैं कि 24 घंटे मे एक घंटा ही पानी आ रहा है. हमारी दिक्कत परेशानी पानी से ही है. सरकार हमें साफ़ पानी दे. बिजली बिल डबल आ रही है. नालियां साफ़ नहीं हो रही हैं. बच्चों का स्कूल सही चल रहा है. इस बार भी केजरीवाल का ही जोर चल रहा है. अगर इलेक्शन से पहले बढ़िया काम करते हैं तो हम केजरीवाल को ही वोट देंगे. चंद्रावती ने भी पानी की समस्या बताई.

ऑटो वालों को कुछ नहीं मिल रहा

ऑटो चलाने वाले प्रमोद सिंह बताते हैं कि दिल्ली में केजरीवाल का चांस है लेकिन हम बीजेपी को वोट देंगे. उन्होंने ऑटो वालों को कटोरा पकड़ा दिया. बाइक टैक्सी, बस और कैब चला दिया, ऑटो वालों को कुछ भी नहीं मिल रहा है. इस बार बदलाव आना जरूरी है.

बाहर के रहने वाले हैं मोदी जी

एक बुजुर्ग ने बताया कि झाड़ू वाला पक्का आएगा. वह काम बढ़िया कर रहा है. ये हमें अच्छा लगा है. हमारी मदद ही वह सरकार में आएगा. मैडम बस में फ्री जा रही हैं. कोई टेंशन नहीं है उनकी तरफ से, मुझे पेंशन मिल रही है. मोदी जी बाहर के रहने वाले हैं. ये मुझे समझ में नहीं आ रहा है. ई-रिक्शा चलाने वाले रिंकू बताते हैं कि इस बार केजरीवाल ही जीतेंगे. हमारी मांग है कि हमें रिक्शा स्टैंड चाहिए.

दिल्ली विधानसभा चुनाव
अगला लेख