दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण पर सियासत तेज, पर्यावरण मंत्री ने जनता से मांगी माफी; इन वाहनों को नहीं मिलेगा पेट्रोल
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लगातार खराब होती वायु गुणवत्ता को लेकर राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है. दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने मंगलवार को जनता से माफी तो मांगी, लेकिन प्रदूषण के लिए आम आदमी पार्टी को जिम्मेदार ठहरा दिया.
Delhi Air Pollution: दिल्ली में लगातार खराब होती वायु गुणवत्ता को लेकर राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है. दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने मंगलवार को जनता से माफी तो मांगी, लेकिन साथ ही प्रदूषण के लिए बड़ी जिम्मेदारी पिछली सरकार पर डाल दी. उन्होंने माना कि लोग चिंतित हैं, मगर मौजूदा हालात को अपनी सरकार की नाकामी नहीं, बल्कि विरासत में मिली समस्या बताया.
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मंत्री ने कहा कि कुछ ही महीनों में प्रदूषण जैसी गंभीर समस्या को जड़ से खत्म करना संभव नहीं है. उनके इस बयान ने एक बार फिर दिल्ली की हवा और उस पर राजनीति को बहस के केंद्र में ला दिया है.
'9-10 महीनों में प्रदूषण खत्म करना संभव नहीं'
प्रेस वार्ता में मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, "मैं दिल्ली के लोगों से माफी मांगना चाहता हूं और यह कहना चाहता हूं कि किसी भी निर्वाचित सरकार के लिए 9-10 महीनों के भीतर प्रदूषण के स्तर को पूरी तरह से कम करना संभव नहीं है," उन्होंने मौजूदा संकट को अपने प्रशासन की विफलता के बजाय पूर्ववर्ती सरकारों से जुड़ी समस्या के तौर पर पेश किया.
प्रदूषण सर्टिफिकेट न होने पर नहीं मिलेगा पेट्रोल
दिल्ली सरकार ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि जिनके पास प्रदूषण सर्टिफिकेट नहीं होगा उनको पेट्रोल नहीं मिलेगा. अब दिल्ली में सिर्फ BS-6 वाहनों को ही एंट्री मिलेगी. अगर BS-6 से नीचे का कोई वाहन आता है तो उसको सील कर दिया जाएगा.
आप सरकार पर साधा निशाना
पर्यावरण मंत्री ने इस मौके पर पूर्व आम आदमी पार्टी (आप) सरकार पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा “हम बेईमान आप सरकार से बेहतर काम कर रहे हैं और हमने प्रतिदिन वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) में कमी की है. प्रदूषण की यह बीमारी हमें आप ने दी है और हम इसे ठीक करने के लिए काम कर रहे हैं.” सिरसा का दावा है कि मौजूदा सरकार के प्रयासों से एक्यूआई में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है, हालांकि हालात अभी भी चिंताजनक बने हुए हैं.
अरुण जेटली स्टेडियम में दिखा जनता का गुस्सा
मंत्री की यह टिप्पणी उस घटना के एक दिन बाद आई है, जब दिल्ली की खतरनाक वायु गुणवत्ता को लेकर जनता का गुस्सा खुले तौर पर सामने आया. अरुण जेटली स्टेडियम में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता द्वारा अर्जेंटीना के फुटबॉल स्टार लियोनेल मेस्सी के स्वागत के दौरान दर्शकों ने हूटिंग की और “एक्यूआई, एक्यूआई” के नारे लगाए. प्रदूषण को लेकर विरोध प्रदर्शन इतने तेज थे कि उत्सव का माहौल फीका पड़ गया. मुख्यमंत्री को स्टेडियम के भीतर और बाहर दोनों जगह हूटिंग का सामना करना पड़ा.
कोहरे ने बढ़ाई मुश्किलें
घने कोहरे के कारण हालात और बिगड़ गए. लियोनेल मेसी की दिल्ली आने वाली चार्टर फ्लाइट निर्धारित समय से काफी देरी से पहुंची. उनकी लैंडिंग सुबह 10:45 बजे होनी थी, लेकिन वे दोपहर 2:30 बजे पहुंचे और शाम 4:30 बजे जाकर स्टेडियम पहुंच सके.





