Begin typing your search...

कौन है वो एक्टर जो ड्रग डीलिंग में हुआ गिरफ्तार? The Family और Farzi सीरीज में आ चुका है नजर

उत्तर प्रदेश पुलिस की एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स (यूपी एएनटीएफ) ने एक बड़ा खुलासा करते हुए पॉपुलर वेब सीरीज 'द फैमिली मैन' और 'फर्जी' में सपोर्टिंग रोल निभाने वाले एक्टर मान सिंह को एमडीएमए (MDMA) नामक खतरनाक सिंथेटिक ड्रग की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है. यह गिरफ्तारी दिसंबर 2025 में मुंबई से की गई, जहां मान सिंह मालवानी इलाके की मरीना एन्क्लेव बिल्डिंग में रह रहे थे. दिल्ली के राजौरी गार्डन का मूल निवासी मान सिंह करीब एक साल से इस मामले में फरार चल रहा था. मामला आगरा के न्यू आगरा पुलिस स्टेशन में एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज था

कौन है वो एक्टर जो ड्रग डीलिंग में हुआ गिरफ्तार? The Family और Farzi सीरीज में आ चुका है नजर
X
( Image Source:  Create By AI Sora )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 16 Dec 2025 11:44 AM IST

पॉपुलर वेब सीरीज 'द फैमिली मैन' और 'फर्जी' में छोटे-छोटे रोल निभाने वाले सहायक एक्टर मान सिंह इन दिनों सुर्खियों में हैं, लेकिन गलत वजह से. उत्तर प्रदेश पुलिस की एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स (यूपी एएनटीएफ) ने उन्हें एमडीएमए नाम की खतरनाक नशीली दवा की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि मान सिंह ने फिल्म इंडस्ट्री में अपने कनेक्शन का इस्तेमाल करके ड्रग्स की सप्लाई करने की कोशिश की. अभी इस मामले की जांच चल रही है और पुलिस को उम्मीद है कि इससे बड़ा नेटवर्क सामने आ सकता है.

बताया जा रहा है कि यूपी एएनटीएफ की आगरा यूनिट ने मान सिंह को मुंबई से पकड़ा और उन्हें आगरा लाया गया. मान सिंह दिल्ली के राजौरी गार्डन के रहने वाले हैं और कई फिल्मों के अलावा 'द फैमिली मैन' तथा 'फर्जी' जैसी मशहूर वेब सीरीज में सपोर्टिव रोल निभा चुके हैं. पुलिस का दावा है कि वे फिल्मों में काम करने के बहाने मुंबई में रहते हुए ड्रग्स की तस्करी कर रहे थे. गिरफ्तारी के समय वे मुंबई के मालवानी इलाके में मरीना एन्क्लेव बिल्डिंग में रह रहे थे.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

एक्टर बनने आए हो गई ड्रग डीलर से मुलाकात

पुलिस के अनुसार, मान सिंह एमडीएमए ड्रग की तस्करी के एक पुराने मामले में करीब एक साल से फरार चल रहे थे. यह मामला आगरा के न्यू आगरा पुलिस स्टेशन में एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज था. लंबी तलाश और खुफिया जानकारी के बाद एएनटीएफ की टीम ने मुंबई पुलिस की मदद से उन्हें पकड़ लिया. मान सिंह ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि वे फिल्मों में करियर बनाने के लिए साल 2008 में मुंबई आए थे. शुरुआत में उन्हें छोटे-मोटे रोल मिलते रहे, लेकिन मुंबई में रहते हुए उनकी मुलाकात एक ड्रग डीलर से हो गई. उसके बाद उन्होंने उसके साथ मिलकर ड्रग्स की सप्लाई शुरू कर दी. पुलिस का कहना है कि वे अपने सहयोगी के साथ मिलकर कई बार आगरा में एक व्यक्ति को एमडीएमए सप्लाई कर चुके थे.

नेटवर्क का पता लगा रही है पुलिस

इस मामले में पहले दो अन्य आरोपी शैलेंद्र कुमार और हरिओम धाकरे को 3 अक्टूबर 2024 को गिरफ्तार किया गया था. उनकी जांच के दौरान ही मान सिंह का नाम सामने आया. पुलिस को पता चला कि मान सिंह को बैंक ट्रांसफर के जरिए इनसे पैसे मिले थे. इसके अलावा, उन्होंने ड्रग्स की डिलीवरी के लिए आगरा की कई यात्राएं भी की थी. अब एएनटीएफ की टीम पूरी तरह इस मामले की तह तक जाने में जुटी हुई है. वे पता लगा रही है कि इस ड्रग तस्करी के नेटवर्क में और कौन-कौन शामिल हैं और इसके पीछे कोई बड़ा संगठित गिरोह तो नहीं काम कर रहा. पुलिस का मानना है कि फिल्म इंडस्ट्री के कुछ लोग ऐसे गैरकानूनी कामों में शामिल हो जाते हैं, जो बहुत चिंताजनक है.

bollywood
अगला लेख