Begin typing your search...

कोहरे की मार के साथ जहरीली होती जा रही दिल्ली, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट; 450 के पार पहुंचा AQI

16 दिसंबर 2025 को दिल्ली-एनसीआर एक बार फिर घने कोहरे और जहरीले प्रदूषण की चपेट में रहा. सुबह विजिबिलिटी न के बराबर हो गई, जिससे सड़कें, हवाई और रेल यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने घने कोहरे के लिए अलर्ट जारी किया है, जबकि एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) कई इलाकों में 400-450 के पार 'सीवियर' से 'हैजार्डस' स्तर पर पहुंच गया.

कोहरे की मार के साथ जहरीली होती जा रही दिल्ली, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट; 450 के पार पहुंचा AQI
X
( Image Source:  ANI )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 16 Dec 2025 7:43 AM IST

दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर 16 दिसंबर 2025 की सुबह घने कोहरे की चादर छा गई. सुबह के समय दूर-दूर तक कुछ भी साफ दिखाई नहीं दे रहा था, और हवा में प्रदूषण की मोटी परत भी मिली हुई थी. इस वजह से एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) बहुत खराब स्तर पर पहुंच गया है, जो स्वास्थ्य के लिए काफी खतरनाक है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने आज के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. यह अलर्ट मुख्य रूप से सुबह के घने कोहरे और बहुत कम दृश्यता (विजिबिलिटी) के कारण है. लोग बाहर निकलते समय बहुत सावधान रहें, क्योंकि सड़कों पर चलना या गाड़ी चलाना मुश्किल हो सकता है.

पिछले 24 घंटों में कई जगहों पर कोहरा और प्रदूषण की धुंध एक साथ देखी गई. इस कारण कई वाहनों की दुर्घटनाएं हुईं, और ट्रेनें व फ्लाइट्स भी देरी से चली. खराब AQI और ठंडी मौसम की वजह से सांस की बीमारियां, आंखों में जलन और अन्य स्वास्थ्य समस्याएं बढ़ रही है. खासकर बच्चे, बुजुर्ग और पहले से बीमार लोग ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं. डॉक्टरों की सलाह है कि बाहर कम निकलें, मास्क पहनें और घर में एयर प्यूरीफायर का इस्तेमाल करें.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

दिल्ली का AQI और आने वाले दिनों का पूर्वानुमान

दिल्ली-एनसीआर के अधिकांश इलाकों में AQI 350 से ऊपर बना हुआ है, जो 'सीवियर' श्रेणी में आता है. कुछ जगहों पर तो यह 450 से भी ज्यादा दर्ज किया गया. जैसे पटपड़गंज, पंजाबी बाग, द्वारका और सोनिपत जैसे इलाकों में हवा बहुत जहरीली है. मौसम विभाग के अनुसार, 16 दिसंबर को घना कोहरा रहेगा और येलो अलर्ट जारी है. 17 दिसंबर से 21 दिसंबर तक सुबह हल्का कोहरा छा सकता है. इस दौरान अधिकतम तापमान 22 से 24 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री के आसपास रह सकता है. ठंड का प्रभाव जारी रहेगा, इसलिए गर्म कपड़े पहनकर रखें. आज दिल्ली में मौसम बदलाव दिखाएगा. प्रदूषण का स्तर और बढ़ सकता है. सुबह 10-15 किलोमीटर प्रति घंटे की हवा चल सकती है, लेकिन मध्यम से घना कोहरा परेशान करेगा. अधिकतम तापमान 24 डिग्री और न्यूनतम 9 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.

सड़क, रेल और हवाई यात्रियों के लिए सावधानी

मौसम विभाग के येलो अलर्ट के बाद सभी यात्रियों को बहुत सतर्क रहना चाहिए. सड़कों पर धीमी गति से गाड़ी चलाएं, फॉग लाइट्स जलाएं और दूर की लाइट्स का इस्तेमाल न करें. रेल यात्रियों को ट्रेनों की देरी की जानकारी पहले से चेक कर लें. हवाई यात्रा करने वाले लोग एयरपोर्ट जाने से पहले फ्लाइट स्टेटस जरूर देखें, क्योंकि घने कोहरे से कई उड़ानें रद्द या देरी से हो रही हैं. अच्छी खबर यह है कि आज से हवाएं तेज चलने लगेंगी, जिससे प्रदूषण धीरे-धीरे कम हो सकता है. ठंडी हवाएं कोहरे को छांटने में मदद करेंगी, और दिन में मौसम थोड़ा बेहतर हो सकता है.

यूपी-बिहार का मौसम

उत्तर प्रदेश के मेरठ, सहारनपुर, गौतम बुद्ध नगर, शामली, बागपत, मुजफ्फरनगर, मुरादाबाद, बरेली, पीलीभीत और आसपास के जिलों में घना कोहरा छाएगा। सुबह के समय विजिबिलिटी बहुत कम रहेगी, इसलिए यात्रा करते समय सावधानी बरतें. उत्तर प्रदेश के मेरठ, सहारनपुर, गौतम बुद्ध नगर, शामली, बागपत, मुजफ्फरनगर, मुरादाबाद, बरेली, पीलीभीत और आसपास के जिलों में घना कोहरा छाएगा. सुबह के समय विजिबिलिटी बहुत कम रहेगी, इसलिए यात्रा करते समय सावधानी बरतें.

उत्तराखंड-हिमाचल प्रदेश और राजस्थान

उत्तराखंड के मैदानी इलाकों जैसे हरिद्वार, देहरादून, ऋषिकेश, काशीपुर और कोटद्वार में न्यूनतम तापमान 5-6 डिग्री तक गिर सकता है. ठंड से बचाव के लिए सतर्क रहें. हिमाचल प्रदेश के मनाली, कुल्लू, लाहौल-स्पीति, किन्नौर की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी हो सकती है. वहां यात्रा करने वाले लोग मौसम की जानकारी जरूर लें. राजस्थान के अलवर, श्रीगंगानगर, जयपुर और जैसलमेर में घने कोहरे की चेतावनी है. सुबह यात्रा के दौरान गाड़ी धीमी चलाएं और सावधान रहें.

मौसम
अगला लेख