मॉर्निंग वॉक कर रही थी तभी... दिल्ली में कांग्रेस सांसद की चेन छीन ले गए बदमाश, मौका मिलते ही BJP पर बरस पड़ा विपक्ष
Chanakyapuri News: तमिलनाडु की महिला कांग्रेस सांसद एम सुधा सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकली थीं, तभी बाइक सवार बदमाश आए और उनकी सोने की चेन छिनकर भाग गए. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है. घटना तमिलनाडु भवन और आसपास के इलाके में हुई.
Congress MP M Sudha: राष्ट्रीय राजधानी में दिन-दहाड़े लूटपाट के मामले बढ़ते जा रहे हैं. इस पर बदमाश तमिलनाडु की महिला कांग्रेस सांसद एम सुधा की सोने की चेन लेकर फरार हो गए. वह सुबह 6 बजे दिल्ली के चाणक्यपुरी में मॉर्निंग वॉक पर निकली थीं, तभी अचानक बदमाश चेन छिनकर भाग गए. इससे उनकी गर्दन में चोट भी आई है.
एम सुधा के साथ चेन स्नेचिंग की घटना को लेकर अब सियासत शुरू हो गई है. विपक्ष ने भाजपा सरकार पर सुरक्षा के संबंध में सवाल खड़े किए हैं. हैरानी की बात यह है कि चाणक्यपुरी इलाके बेहद संवेदनशील है क्योंकि यहां पर कई दूतावास और राज्य सरकारों के आधिकारिक आवास स्थित हैं. हाई सिक्योरिटी के बाद भी लूटपाट होना चिंता की बात है.
गृह मंत्री को लिखा पत्र
सांसद आर. सुधा ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है. उन्होंने बताया है कि आज सुबह चाणक्यपुरी इलाके में पोलैंड दूतावास के पास हुई इस घटना में उनकी सोने की चेन छीन ली गई और उन्हें चोटें आईं. उन्होंने गृह मंत्री से अधिकारियों को अपराधी का पता लगाने और उसे गिरफ्तार करने का निर्देश देने का अनुरोध किया है.
सांसद सुधा ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. एक सीनियर पुलिस ऑफिसर ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है. घटना तमिलनाडु भवन और आसपास के इलाके में हुई.
कांग्रेस पार्टी ने BJP पर बोला हमला
कांग्रेस पार्टी की एक महिला नेत्री ने कहा, सांसद सुधा जी पर हमला हुआ. उनकी चेन छीन ली गई. यह घटना इस कड़वी सच्चाई को दर्शाती है कि गृह मंत्रालय की नाक के नीचे राष्ट्रीय राजधानी में भी महिलाएं असुरक्षित हैं. सरकार इस बारे में क्या कहती है? वे 'बेटी पढ़ाओ और बेटी बचाओ' की बात करते हैं, लेकिन कड़वी सच्चाई यह है कि अगर एक महिला सांसद सुरक्षित नहीं है, तो आम महिलाओं की दुर्दशा की कल्पना ही की जा सकती है.
AAP ने भी किया अटैक
आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने इस घटना की निंदा की. उनका कहना है कि दिल्ली में ये कोई नई बात नहीं है. दिल्ली में चेन, मोबाइल स्नैचिंग इतना आम हो गया है की लोग अब पुलिस में FIR भी नहीं दर्ज करवाते. उन्हें पता है कुछ नहीं होगा, उल्टा समय व्यर्थ होगा.
उन्होंने कहा कि इसमें पूरा दोष पुलिस का नहीं है. दिल्ली पुलिस में हजारों पद खाली पड़े हैं और सरकार भर्तियां नहीं करना चाहती, जो हैं भी वो VIP सिक्योरिटी और आम आदमी पार्टी के लोगों को फसाने में व्यस्त हैं.





