Begin typing your search...

दिल्ली का किला कैसे फतह करेगी AAP? केजरीवाल ने बनाया यह मास्टर प्लान

Delhi Assembly Election 2025: आम आदमी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कमर कस ली है. उन्होंने दिल्ली की कुर्सी पर फिर से कब्जा करने के लिए मास्टर प्लान तैयार कर लिया है. आइए जानते हैं...

दिल्ली का किला कैसे फतह करेगी AAP? केजरीवाल ने बनाया यह मास्टर प्लान
X
( Image Source:  ANI )

Aam Aadmi Party: आम आदमी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर कमर कस ली है. वह 25 नवंबर से 10 दिसंबर तक रेवड़ी पर चर्चा अभियान शुरू करने जा रही है. पार्टी ने 22 नवंबर को रेवड़ी पर चर्चा कैंप को लॉन्च किया. इसके जरिए AAP पूरी दिल्ली में फ्री की छह रेवड़ी पर चर्चा करेगी.

दिल्ली में अगले साल फरवरी में विधानसभा चुनाव कराए जाएंगे, इसे लेकर AAP ने तैयारियों को तेज कर दिया है.आइए, जानते हैं कि विधानसभा चुनाव को लेकर AAP ने क्या मास्टर प्लान बनाया है...

सत्ता में आने पर पर मिलेगी छह रेवड़ियां

दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने 22 नवंबर को कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार आने पर लोगों को 24 घंटे मुफ्त बिजली, मुफ्त पानी, अच्छी और शानदार मुफ्त शिक्षा शानदार मोहल्ला क्लीनिक और सरकारी अस्पताल , महिलाओं को मुफ्त बस यात्रा और बुजुर्गों को मुफ्त तीर्थ यात्रा समेत 6 रेवड़ियां देगी. उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी की सरकार दिल्ली में आती है तो वह जनता को मिलने वाली ये रेवड़ियां बद कर देगी.

सर्वे और फीडबैक के आधार पर प्रत्याशियों को टिकट

AAP ने विधानसभा चुनाव से पहले 11 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. इसमें छह दलबदलुओं को टिकट दिया गया है, जिसमें तीन भाजपा और तीन कांग्रेस से आए नेता हैं. वहीं, तीन मौजूदा विधायकों का टिकट काट दिया गया है. पार्टी सर्वे और लोगों के फीडबैक के आधार पर प्रत्याशियों का चयन कर रही है.

रेवड़ी पर चर्चा

अरविंद केजरीवाल की छह रेवड़ियों पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी चर्चा करेंगे और लोगों को बताएंगे कि अगर बीजेपी सत्ता में आई तो वह इन 6 रेवड़ियों को बंद कर देगी. इस अभियान के जरिए केजरीवाल ने बीजेपी को घेरने की रणनीति बनाई है.

AAP कार्यकर्ता लोगों से पूछेंगे कि पिछले 10 सालों में बीजेपी ने दिल्ली की जनता के लिए क्या किया है. वे मतदाताओं को बताएंगे कि बीजेपी 20 राज्यों में सत्ता में है, लेकिन वे ये मुफ्त रेवड़ियां न हीं देते.. क्योंकि उनके पास इरादा नहीं है. बीजेपी ने केवल दिल्ली सरकार के कामों को रोका है.

बुजुर्गों के लिए बड़ा एलान

अरविंद केजरीवाल ने बुजुर्गों के लिए बड़ा एलान किया है. उन्होंने बताया कि दिल्ली में 80 हजार और बुजुर्गों को पेंशन मिलेगी, जिसके बाद पेंशन का लाभ लेने वाले बुजुर्गों की संख्या 5 लाख 30 हजार हो जाएगी. इस पेंशन के तहत 60 से 69 साल के बुजुर्गों को 2000 रुपये प्रति माह, जबकि 70 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्गों को 2500 रुपये हर महीने दिए जाते हैं. केजरीवाल ने बीजेपी पर बुजुर्गों के पेंशन को रोकने का आरोप लगाया है.

आतिशी या केजरीवाल, कौन बनेगा सीएम?

सबसे बड़ा सवाल यह है कि अगर विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को बहुमत मिलता है तो दिल्ली का मुख्यमंत्री कौन बनेगा. क्या आतिशी पर केजरीवाल दोबारा भरोसा जताएंगे या खुद सीएम बनेंगे. केजरीवाल ने भरोसा जताया है कि उन्हें पिछली बार की तरह 62 सीटें मिलेंगी. उन्होंने कहा कि मैं जो बोलता हूं, वह करता हूं.

PoliticsDELHI NEWSAAP
अगला लेख