अमन अरोड़ा बने पंजाब AAP के नए अध्यक्ष, CM मान ने किया बड़ा एलान
सीएम मान ने उपचुनाव के दौरान ही पार्टी अध्यक्ष पद छोड़ने का एलान किया था. उन्होंने वर्किंग प्रेसीडेंट के नाम की भी घोषणा की थी. पार्टी ने यह जिम्मेदारी अमनशेर सिंह शैरी को दी है. मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे अपने दोनों साथियों पर पूरा भरोसा है कि वे आने वाले समय में पार्टी और संगठन को पंजाब में और ज्यादा मजबूत करेंगे. साथ ही नई ऊंचाइयों तक लेकर जाएंगे.

Aman Arora President Of AAP In Punjab: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने फैसला लिया है. अमन अरोड़ा को पंजाब आम आदमी पार्टी का नया अध्यक्ष बनाया गया है. इस संबंध में सीएम मान ने एक्स पोस्ट में जानकारी दी.
जानकारी के अनुसार सीएम मान ने उपचुनाव के दौरान ही पार्टी अध्यक्ष पद छोड़ने का एलान किया था. उन्होंने वर्किंग प्रेसीडेंट के नाम की भी घोषणा की थी. पार्टी ने यह जिम्मेदारी अमनशेर सिंह शैरी को दी है.
सीएम मान ने नए अध्यक्ष का किया एलान
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि अमन अरोड़ा और संगठन को मजबूत करेंगे. उन्हें पंजाब में हिंदू चेहरा के रूप में देखा जाता है. मान ने कहा कि मैंने पार्टी अध्यक्ष की जिम्मेदारी अपने दो करीबी साथियों, कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा और विधायक अमनशेर सिंह शौरी कलसी को सौंप दी है. दोनों वर्किंग प्रेसीडेंट के तौर पर काम करेंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे अपने दोनों साथियों पर पूरा भरोसा है कि वे आने वाले समय में पार्टी और संगठन को पंजाब में और ज्यादा मजबूत करेंगे. साथ ही नई ऊंचाइयों तक लेकर जाएंगे.
क्या बोले अमन अरोड़ा?
अमन अरोड़ा ने पंजाब आप पार्टी अध्यक्ष की कमान संभाल ली है. इस पर उन्होंने कहा कि मैं दिन-रात संगठन के काम को जनता के बीच ले जाऊंगा. जनता और सरकार के बीच पुल का काम करेंगे. उन्होंने कहा कि जनता और सरकार के बीच पुल का काम करेंगे. अरविंद केजरीवाल जी और भगवंत मान जी के उद्देश्य को पूरा करेंगे. AAP का संगठन बिखरा हुआ नहीं था. भगवंत मान साहेब की सरकार अच्छा काम कर रही है.
कौन हैं अमन अरोड़ा?
अमन अरोड़ा एक हिंदुवादी नेता के रूप में जाने जाते हैं. वह पंजाब में AAP का हिंदू चेहरा हैं. वह दो बार के विधायक भगवान दास अरोड़ा के बेटे हैं. फिलहाल अमन अरोड़ा पंजाब सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं. वह साल 2017 में पहली बार विधायक बने थे. इससे पहले अमन 2012 और 2007 में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं. बता दें कि साल 2016 में उन्होंने आम आदमी पार्टी ज्वाइन की थी. अमन के आप में शामिल होने के बीजेपी की चिंता बढ़ सकती है क्योंकि प्रदेश में लगभग 40 फीसदी हिंदू आबादी है.